नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) चुनाव को लेकर सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आज पहले दिन पूर्वी दिल्ली जिला के किसी भी वार्ड के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है.
मयूर विहार जिला के एसडीएम रिटर्निंग ऑफिसर संदीप दत्ता ने बताया कि नामांकन के पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को छुट्टी की वजह से नामांकन दाखिल नहीं किया जा सकता है. ऐसे में उम्मीद है कि बुधवार से प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचेंगे.
बता दें, दिल्ली की तीन महत्वपूर्ण पार्टी भाजपा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भी अभी अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की है. जिसकी वजह से भी किसी भी पार्टी के प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने के लिए नहीं पहुंचे हैं. इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अभी नामांकन दाखिल करना शुरू नहीं किया है.