नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाःपुलिसदिल्ली के बाबा हरिदास नगर में हुई निक्की यादव हत्याकांड मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में अब एक नया मोड़ आया है. यह जानकारी सामने आई है कि निक्की ने 2020 में साहिल गहलोत से ग्रेटर नोएडा स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. दोनों ने इसी मंदिर में 2020 में प्रेम विवाह किया था और मंदिर को अपने-अपने दस्तावेज सौंपे थे.
दरअसल, दिल्ली में 10 फरवरी को निक्की की हत्या हो गई थी, जिसके आरोप में साहिल गहलोत और उसके परिवार के लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं निक्की और साहिल गहलोत ने 1 अक्टूबर 2020 को ग्रेटर नोएडा के आर्य संस्कृति प्रचार-प्रसार न्यास में शादी की थी. मंदिर के पुरोहित ने बताया कि शादी के समय दोनों बहुत खुश थे.
ग्रेटर नोएडा के डेल्टा सेक्टर में स्थित आर्य संस्कृति प्रचार प्रसार न्यास के अध्यक्ष विपिन सिंह आर्य ने बताया कि 1 अक्टूबर 2020 को साहिल गहलोत और निक्की ने यहां आकर शादी की थी. यहीं पर बने मन्नत में उन्होंने सात फेरे लिए थे. निक्की और साहिल शादी के समय बहुत खुश थे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शादी के लिए जो भी जरूरी दस्तावेज होते हैं, वह उनसे कुछ समय लिए गए थे और शादी के लिए गवाह भी बुलाए गए थे. गवाहों की मौजूदगी में दोनों की शादी हुई थी.