नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा मेंगांजा बेचने वाले नाइजीरियाई मूल के नागरिक को नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया है. बीते दिनों पुलिस ने एनडीपीएस (नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कई नाइजीरियाई गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया था. उसी समय से यह आरोपी भी फरार चल रहा था. नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने मंगलवार को गांजे के साथ आरोपी को क्यूब होटल से गिरफ्तार किया.
दरअसल, कुछ दिन पहले गिरफ्तार किए गए नाइजीरियाई नागरिकों से पुलिस की पूछताछ में नाइजीरिया के रहने वाले जोसेफ इफेनयी का नाम सामने आया था. इसके बाद पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी. मंगलवार को पुलिस ने नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के क्यूब होटल के पास से आरोपी जोसेफ इफेनयी के पास से गांजा बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
एडिशनल डीसीपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी, साउथ दिल्ली के थाना वसंत कुंज स्थित ब्लॉक बी के वसंत कुंज एनक्लेव में रहता था और गांजे की तस्करी करता था. बीते दिनों पुलिस ने नाइजीरियाई मूल के कई नागरिकों को नशीले पदार्थों की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया था. इनपर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके अन्य साथी भी ग्रेटर नोएडा सहित एनसीआर क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी करते हैं. इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस ने नाइजीरियाई मूल के आरोपी को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया.