दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नाली में मिली नवजात पिहू, 11 घंटे तक ठंड और भूख से तड़पती रही - चाचा नेहरू अस्पताल

पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में एक नवजात नाली में पड़ी मिली. जानकारी के मुताबिक नवजात बच्ची 11 घंटे तक ठंड और भूख से तड़पती रही. रास्ते से गुजरती स्थानीय छात्रा ने बच्ची की आवाज सुनी. इसके बाद छात्रा ने नवजात को चाचा नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया.

Patparganj girl child rescue
नाली में मिली नवजात बच्ची

By

Published : Dec 19, 2020, 8:51 PM IST

Updated : Dec 20, 2020, 10:28 PM IST

नई दिल्लीःपूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. इलाके की एक नाली से कपड़े में लिपटी नवजात बच्ची मिली है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से साफ हुआ है कि किसी महिला ने बच्ची को नाली में फेंका था.

पिहू मांगती न्याय.

11 घंटे तक बच्ची नाली में ठंड और भूख से तड़पती रही. वहां से गुजर रही स्थानीय छात्रा ने जब बच्ची की आवाज़ सुनी तो उसे चाचा नेहरू अस्पताल में दाखिल कराया गया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

छात्रा अन्नू ने बताया कि उसने सोमवार सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर नाली में बच्चे के रोने की आवाज़ सुनी. जाकर देखा तो कपड़े से लिपटी नवजात बच्ची नाली में पड़ी मिली. वो लोगों की मदद से उसे तुरंत उठाकर स्थानीय अस्पताल ले गई. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे चाचा नेहरू अस्पताल में दाख़िल कराया गया. बच्ची की हालत स्थिर बताई जा रही है.

11 घंटे तक नाली में तड़पी बच्ची

अन्नू ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि रविवार रात 10 बजकर 50 मिनट पर एक महिला ने बच्ची को नाली में फेंका था. बच्ची करीब 11 घंटे तक नाली में तड़पती रही.

अन्नू के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज से साफ हुआ है कि आसपास के ही एक घर से निकलकर महिला ने बच्ची को फेंका था. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बच्ची के मां-बाप का पता लगाया जा रहा है.

Last Updated : Dec 20, 2020, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details