नई दिल्ली:न्यू अशोक नगर से गिरफ्तार किए गए पॉकेटमारों के कब्जे से पुलिस ने चोरी के 5 मोबाइल बरामद किए. डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान अमन और धनराज के तौर पर हुई है. दोनों न्यू अशोक नगर इलाके के रहने वाले हैं.
न्यू अशोक नगर थाने में तैनात कॉन्स्टेबल सुनील और सत्येंद्र पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे. इस दौरान नाला रोड की ब्लॉक के पास दो संदिग्ध युवक की तलाशी में उसके पास से 5 मोबाइल फोन बरामद हुए. जांच में पता चला कि मोबाइल फोन चोरी की है. जिसके बाद दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.