दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Crime In Delhi: चोरी का आरोप लगाया तो पड़ोसी ने घोंप दिया चाकू, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - दयालपुर इलाके में चोरी का आरोप

दिल्ली के दयालपुर इलाके में चोरी का आरोप लगाने के बाद पड़ोसी ने एक शख्स पर चाकू से हमला कर दिया. घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार

By

Published : May 13, 2023, 9:15 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में चोरी का आरोप लगाए जाने पर पड़ोसी ने अमूल दूध के एजेंसी संचालक पर चाकू से हमला दिया. घायल हालत में उसको जीटीबी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश कर रही है.

घायल शख्स की पहचान उत्तर पुर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद निवासी फिरोज के तौर पर हुई है. फिरोज परिवार के साथ मुस्तफाबाद के गली नंबर 20 में रहता है और इलाके में अमूल दूध एजेंसी चलाता है. पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात तकरीबन 1:00 बजे फिरोज ने अपनी टेम्पो घर के बाहर खड़ा किया था. शुक्रवार तड़के तकरीबन 3 बजे उन्होंने पाया कि किसी ने उनके वाहन का साइलेंसर चुरा लिया है.

उन्होंने इलाके के सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति को वाहन का साइलेंसर चुराते हुए देखा. चोर का चेहरा साफ नहीं था, लेकिन बालों के स्टाइल की वजह से उसे अपने पड़ोसी नौशाद पर शक हुआ. फिरोज परिवार के अन्य सदस्यों के साथ नौशाद के घर गया और उससे भिड़ गया. इस पर नौशाद को गुस्सा आ गया और उसने फिरोज की पीठ में एक के बाद एक तीन बार चाकू से हमला कर दिया. घायल फिरोज को परिजन जीटीबी अस्पताल ले गए. इस बीच आरोपी नौशाद फरार हो गया. पुलिस का कहना है कि जीटीबी अस्पताल में फिरोज का इलाज किया जा रहा है. इस पूरे मामले पर नौशाद के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की टीम उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.

ये भी पढ़ें:सिविल लाइंस इलाके में लूट और मर्डर के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details