नई दिल्ली/ गाजियाबाद : गाजियाबाद के नंद ग्राम थाना क्षेत्र से 11 साल की बच्ची का अपहरण करके बुलंदशहर में उसकी हत्या करने के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में मृत लड़की के पड़ोसी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानिए पड़ोसी ने इस हत्या को क्यों अंजाम दिया. 11 साल की मासूम से आखिरकार पड़ोसी की दुश्मनी क्या थी, यह सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
30 लाख की मांगी थी फिरौती :नंद ग्राम थाना पुलिस को 20 नवम्बर को सूचना मिली कि 11 वर्षीय बच्ची अपने घर से लापता हो गई है. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की, मगर उसके पहले ही बच्ची के पिता के पास फिरौती के लिए फोन आ गया. 30 लाख की फिरौती मांगी गई. इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कई टीमें गठित कीं, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. बच्ची के पिता मजदूर हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि 30 लाख की फिरौती कैसे अदा करेंगे. इसी बीच मंगलवार को मामले में और भी ज्यादा दुखद खबर आई. बच्ची की लाश बुलंदशहर में मिल गई. पुलिस ने मामले में आगे की तफ्तीश शुरू की और पड़ोसी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.
गाजियाबाद में पड़ोसी ने की थी 11 साल की बच्ची के अपहरण के बाद हत्या ये भी पढ़ें :-दिल्ली की जामा मस्जिद में अब अकेली नहीं जा पाएंगी लड़कियां
अपहर्ताओं को बच्ची के पिता के मजदूर होने की नहीं थी जानकारी :आरोपियों के नाम अमित, बब्लू और गंभीर हैं. इनमें से बब्लू नाम का युवक बच्ची के पड़ोस में रहता है. 11 साल की बच्ची अपने नाना-नानी के यहां रहती थी, जिनका घर नंद ग्राम इलाके में ही है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पड़ोसी बब्लू ने बच्ची का अपहरण करने का प्लान बनाया था. बच्ची को मेला दिखाने के बहाने बब्लू उसे अपने साथ ले गया और अपहरण कर लिया इसमें अमित नाम के व्यक्ति ने उसका साथ दिया. दोनों ने इसमेंं गंभीर नाम के व्यक्ति को भी अपने साथ मिला लिया गया. गंभीर अपने दो साथियों के साथ मिलकर बच्ची को बुलंदशहर ले गया, जहां पर बच्ची की एक जंगल में ले जाकर हत्या कर दी गई. इसके बाद उन्होंने प्लान बनाया था कि बच्ची के पिता से फिरौती की रकम मांगेंगे. क्योंकि बच्ची अपने नाना-नानी के पास रहती थी इस वजह से आरोपियों को यह नहीं पता था कि बच्ची के पिता क्या काम करते हैं. बच्ची के पिता हरियाणा में रहकर मजदूरी करते हैं, लेकिन आरोपियों को लगता था कि वह 30 लाख की फिरौती दे देंगे इसलिए अपहरण किया गया. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया. बच्ची का शव मंगलवार को ही बरामद कर लिया गया था. 30 लाख के लिए 11 साल की मासूम बच्ची को पड़ोसी ने मौत के घाट उतार दिया. इस बात को जिसने भी सुना, वह स्तब्ध है. आरोपियों ने यह पता लगाने की कोशिश नहीं की थी कि बच्ची के पिता 30 लाख रुपये दे पाने में सक्षम है या नहीं. बच्ची के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें :-श्रद्धा ने 2020 में अपने हश्र को लेकर पुलिस से की थी शिकायत, लिखा था-वह मेरे टुकड़े-टुकड़े करके फेंक देगा