दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Crime in Ghaziabad: बदला लेने के लिए पड़ोसी ने किया मासूम बच्चे का उपहरण, आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार - Ghaziabad Crime News

गाजियाबाद से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पड़ोसी ने मामूली विवाद में पड़ोसी से बदला लेने के लिए उसके मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया और उसे दिल्ली में छुपा दिया. पुलिस ने आरोपित पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

पड़ोसी ने किया मासूम बच्चे का उपहरण
पड़ोसी ने किया मासूम बच्चे का उपहरण

By

Published : Mar 6, 2023, 12:47 PM IST

पड़ोसी ने किया मासूम बच्चे का उपहरण

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में पड़ोसी से बदला लेने के लिए पड़ोसी ने परिवार के साढ़े 4 साल के मासूम बच्चे को किडनैप कर लिया. दिल्ली पुलिस को इस घटना के बारे में सूचना दी गई, जिसके बाद यूपी से दिल्ली के बीच लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया. पुलिस की त्वरित गतिविधि से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है. वहीं आरोपी पड़ोसी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आइए जानते हैं कि पड़ोसी ने बच्चे को किडनैप करके दिल्ली में क्यों छुपाया.

मासूम बच्चे को किडनैप कर ले गया दिल्ली:मामला गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र का है, जहां पर 2 दिन पहले एक मासूम बच्चे का उपहरण कर लिया गया था. जिसके बाद बच्चे के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था. हालांकि इस दौरान पुलिस को बताया गया कि एक युवक बच्चे को बाइक पर बैठा कर ले गया है, जिससे साफ तौर पर मामला अपहरण का प्रतीत हुआ. पुलिस ने गंभीरता दिखाई और यूपी से लेकर दिल्ली तक 200 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले.

बच्चे की मां के बयान के आधार पर लोकेशन को ट्रेस करने का प्रयास शुरू किया गया. इसके बाद पुलिस दिल्ली के वजीराबाद पहुंची, जहां पर वह बाइक बरामद की गई, जिस पर बच्चे को किडनैप किया गया था. मौके से बच्चे को भी बरामद कर लिया गया. वहीं आरोपित व्यक्ति की पहचान अरमान के तौर पर हुई, जो पीड़ित परिवार का पड़ोसी निकला.

ये भी पढ़ें:Sex Racket Busted: ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, उज्बेकिस्तान की 7 युवतियां गिरफ्तार

पुलिस ने बताया पड़ोसी अरमान ने बदला लेने के लिए बच्चे को किडनैप किया था. अरमान और उसके पड़ोस में रहने वाले परिवार के बीच मामूली बात पर कई दिनों से झगड़ा चल रहा था. आरोप है कि अरमान ने बदला लेने के लिए उसके बच्चे को ही किडनैप कर लिया. पुलिस को शक है कि आरोपी अपने पड़ोसी से फिरौती भी मांगना चाहता था, लेकिन पुलिस की गंभीरता और त्वरित कार्रवाई से वह पकड़ा गया. राहत की बात यह है कि बच्चा सकुशल है. परिवार ने पुलिस को धन्यवाद अदा किया है. वहीं पुलिस के द्वारा आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें:Bike Robber Arrested: बाइक सवार लुटेरे से पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details