नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र में मंगलवार को एक दुकान में फायरिंग और मारपीट (assault and firing in shop in Ghaziabad) की घटना सामने आई थी. इस मामले में अब एसएसपी ने लापरवाही बरतने वाले मोदीनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक और उप निरीक्षक को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही दोनों अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं.
दरअसल, 25 अक्टूबर को मोदीनगर के सीकरी फाटक के पास स्थित एक मेडिकल शॉप पर कुछ लोगों ने तोड़फोड़ और दुकान का सामान बाहर फेंकने के साथा मारपीट की थी. घटना में गोली चलने की बात भी सामने आई थी, जिसमें एक व्यक्ति को संदिग्ध स्थिति में गोली लगी थी. इसके बाद एसएसपी मुनिराज ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एक्शन लेते हुए मोदीनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह और उपनिरीक्षक सतीश चंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. इस मामले में यह बात सामने आई थी कि दोनों अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती गई थी.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में दबंगों ने दुकान का सामान सड़क पर फेंका, फायरिंग कर बनाया दहशत का माहौल