नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने हाल में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिडएक्स कॉरिडोर में ब्रांडिंग और विज्ञापन के अवसर तलाशने के उद्देश्य से मीडिया उद्योग के साथ वार्ता का आयोजन किया. एनसीआरटीसी बहुत जल्द भारत की प्रथम रीजनल रेल रैपिडएक्स का 17 किमी लंबे प्राथमिकता खंड पर परिचालन शुरू करने वाला है. इसमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन हैं.
एनसीआरटीसी केवल यात्री किराए पर निर्भरता से जुड़ी परिचालन संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए, रैपिडएक्स की फाइनेंनशियल सस्टेनेबिलिटी के लिए नॉन-फेयर बॉक्स रेवेन्यू विकल्पों की तलाश कर रहा है. एनसीआरटीसी जिन नॉन-फेयर बॉक्स रेवेन्यू विकल्पों की तलाश कर रहा है. उसमें पैनल एडवर्टाइसिंग, एक्सपीरियनशियल एडवर्टाइसिंग, रिटेल दुकानें, सेमी-नेमिंग राइट्स, रियल एस्टेट डेवेलपमेंट आदि से उत्पन्न आय शामिल है.
एनसीआरटीसी नॉन फेयर रेवेन्यू को जेनरेट करने के लिए कई विकल्प प्रदान कर रही है. इसमें से पहला विकल्प स्टेशन के नामकरण का अधिकार है. इसके अलावा एनसीआरटीसी आउटडोर-इंडोर एडवर्टाइसिंग और ट्रेन रैपिंग, मोबाइल टावर और ऑप्टिकल फाइबर लीजिंग और लास्ट-माइल कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए भी भागीदारों का चयन करेगा.