नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो भारत रैपिड रेल को हरी झंडी दिखाकर देश को समर्पित कर दिया. अब 'नमो भारत' का संचालन शनिवार, 21 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा. इसका संचालन सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक किया जाएगा.
एक तरफ जहां लोगों में इसके उद्घाटन को लेकर खुशी की लहर है, वहीं दूसरी तरफ लोगों में इसके किराए को लेकर कौतूहल भी है. नमो भारत रैपिड रेल में दो प्रकार के कोच हैं स्टैंडर्ड और प्रीमियम. इसमें प्रीमियम क्लास में सफर करने के लिए स्टैंडर्ड क्लास से अधिक किराया चुकाना होगा. स्टैंडर्ड क्लास में सफर करने के लिए न्यूनतम किराया 20 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि अधिकतम किराया 50 रुपये है.
वहीं, प्रीमियम क्लास में सफर करने के लिए न्यूनतम किराया 40 रुपये और अधिकतम किराया 100 रुपये निर्धारित किया गया है. उदाहरण के लिए स्टैंडर्ड क्लास में साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन से दुहाई डिपो रैपिडएक्स स्टेशन तक सफर तय करने के लिए 50 रुपये चुकाने होंगे.