दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

National Lok Adalat: गाजियाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, जिला जज ने इतने वादों के निस्तारण का रखा लक्ष्य - delhi ncr latest news

गाजियाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन का आयोजन किया जा रहा है, जिसके बारे में जिला न्यायाधीश ने बताया कि इसबार करीब पौने तीन लाख वादों का निस्तारण का लक्ष्य रखा गया है.

District Legal Services Authority
District Legal Services Authority

By

Published : May 21, 2023, 1:00 PM IST

जितेंद्र कुमार सिन्हा, जिला न्यायाधीश

नई दिल्ली:गाजियाबाद जिला जज जितेंद्र कुमार सिन्हा की सभागार में रविवार लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. लोक अदालत में करीब पौने तीन लाख वादों का निस्तारण कराने का लक्ष्य रखा गया है. सुबह से ही अपने लंबित वादों का निस्तारण कराने के लिए लोग जिला न्यायालय पहुंच रहे हैं. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का प्रयास है कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करा कर जनता को लाभ पहुंचाया जा सके. लोक अदालत रविवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी.

जिला न्यायाधीश जितेंद्र कुमार सिन्हा के मुताबिक विधिक राज्य सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद के तत्वाधान में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. इसमें प्री लिटिगेशन के 2 लाख 25 हजार मुकदमों के निस्तारण का लक्ष्य है. साथ ही न्यायलय में लंबित विभिन्न प्रकार के 35 हजार लघु वादों के निस्तारण करने का लक्ष्य रखा गया है. ईटीवी भारत के माध्यम से जिला न्यायाधीश ने आम जनता से अपील की, कि राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठाएं. लघु वाद, मोटर दुर्घटना वाद, परिवारिक वाद आदि का लोक अदालत में निस्तारण कराएं.

यह भी पढ़ें-रोहिणी में बिजली से संबंधित समस्याओं के लिए परमानेंट लोक अदालत शुरू

राष्ट्रीय लोक अदालत में दीवानी संबंधी मामले, वैवाहिक एवं पारिवारिक झगड़े, दाखिल खारिज, भूमि के पट्टे, बेगार श्रम संबंधित मामले, शमनीय प्रकृति के फौजदारी मामले, बैंक ऋण संबंधित मामले, राजस्व संबंधी मामले, वन भूमि संबंधी मामले, भूमि अर्जन से संबंधित मामले, मोटर वाहन दुर्घटना मुआवजा संबंधित दावे आदि का निराकरण किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-National Lok Adalat: 28 साल पुराने मामले का आपसी सहमति से हुआ निपटारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details