दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

24-25 दिसंबर को गाजियाबाद में राष्ट्रीय ज्योतिष और वास्तु सेमिनार, देशभर से जुटेंगे 300 विद्वान - शिव शंकर ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र

National Astrology and Vastu Seminar : 24-25 दिसंबर को गाजियाबाद में शिव शंकर ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र के तत्वावधान में राष्ट्रीय ज्योतिष और वास्तु सेमिनार का आयोजन होने जा रहा है. जहां देशभर से लगभग 300 विद्वान शामिल होंगे. यहां ज्योतिष, वास्तु, लाल किताब, हस्तरेखा, टैरो कार्ड आदि विधाओं द्वारा जनसाधारण की समस्याओं का भी समाधान निशुल्क किया जाएगा.

गाजियाबाद में राष्ट्रीय ज्योतिष और वास्तु सेमिनार का आयोजन
गाजियाबाद में राष्ट्रीय ज्योतिष और वास्तु सेमिनार का आयोजन

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 20, 2023, 8:21 PM IST

गाजियाबाद में राष्ट्रीय ज्योतिष और वास्तु सेमिनार का आयोजन

नई दिल्ली/ गाजियाबाद:शिव शंकर ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र गाजियाबाद के तत्वावधान में 19वां वृहद राष्ट्रीय एवं ज्योतिष सेमिनार का आयोजन 24 और 25 दिसंबर 2023 को किया जाएगा. केंद्र के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य शिवकुमार शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा यह 19 वां राष्ट्रीय ज्योतिष वास्तु सेमिनार है. इसमें देशभर से लगभग 300 विद्वान जुटेंगे. सेमिनार विद्वानों, श्रोतागण और जिज्ञासुओं के लिए बिल्कुल निःशुल्क है.

कार्यक्रम का आयोजन लायंस आई हॉस्पिटल स्थित लायंस एनैक्सी सेमिनार हॉल में होगा. सेमिनार आयोजन समिति के को-ऑर्डिनेटर एवं प्रोग्राम कंट्रोलर डॉ. सतीश भारद्वाज ने बताया कि यह सेमिनार अब तक के सेमिनारों में सबसे बड़ा होगा. सेमिनार में लगभग 300 विद्वानों के अलावा श्रोतागण भी भाग लेंगे.

सेमिनार में फरीदाबाद से अंतरराष्ट्रीय वास्तु कंसलटेंट डॉ. आनंद भारद्वाज, दिल्ली से अंतरराष्ट्रीय ज्योतिषाचार्य डॉ.एस एच रावत,दिल्ली से लाल किताब एक्सपर्ट डॉक्टर बी एम सेखरी, कांगड़ा से कुमारी रोजी जसरोटिया, सहारनपुर से महामंडलेश्वर कौशल किशोर, अहमदाबाद से डॉक्टर उर्विश गांधी, चंडीगढ़ से डॉ. रितु सूद, मोदीनगर से डॉ. मुकेश जैन, झुंझुनू से आचार्य अभिमन्यु पाराशर, मुंबई से पं. युधिष्ठिर पांडे, प्रतापगढ़ से बृजमोहन शर्मा, जयपुर से पंडित बजरंग लाल शर्मा, कानपुर से डॉ. अनुज पाल, कानपुर से शालिनी बाजपेई, पठानकोट से सुनील शर्मा, नागौर से आचार्य दिनेश प्रेम शर्मा आदि विद्वान शिरकत करेंगे.

ये भी पढ़ें :Mokshada Ekadashi : मोक्ष प्राप्ति के लिए करें भगवान विष्णु की पूजा, जानें व्रत की पूजन विधि और शुभ मुहूर्त

कार्यक्रम के महामंत्री अजय कुमार जैन ने बताया कि संस्था द्वारा आयोजित होने वाला ये 19 वां राष्ट्रीय सेमिनार है. 25 दिसंबर को नि:शुल्क ज्योतिष, वास्तु, लाल किताब, हस्तरेखा, टैरो कार्ड आदि विधाओं द्वारा जनसाधारण की समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा. जो पूर्णतया निःशुल्क होगा. विभिन्न विधाओं के आचार्य सभी जिज्ञासुगणों की समस्याओं का समाधान करेंगे.

ये भी पढ़ें :मोक्षदा एकादशीः साल की आखिरी एकादशी 22 दिसंबर को, जानें महत्व, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

सेमिनार में पहुंचने वाले विद्वानों की सूची

स्थान विद्वान
फरीदाबाद वास्तु कंसलटेंट डॉ. आनंद भारद्वाज
दिल्ली ज्योतिषाचार्य डॉ.एस एच रावत
दिल्ली लाल किताब एक्सपर्ट डॉक्टर बी एम सेखरी
कांगड़ा कुमारी रोजी जसरोटिया
सहारनपुर महामंडलेश्वर कौशल किशोर
अहमदाबाद डॉक्टर उर्विश गांधी
चंडीगढ़ डॉ. रितु सूद
मोदीनगर डॉ. मुकेश जैन
मुंबई पं.युधिष्ठिर पांडे
झुंझुनू आचार्य अभिमन्यु पाराशर
प्रतापगढ़ बृजमोहन शर्मा
जयपुर पंडित बजरंग लाल शर्मा
कानपुर डॉ. अनुज पाल
पठानकोट सुनील शर्मा
कानपुर शालिनी बाजपेई
नागौर आचार्य दिनेश प्रेम शर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details