नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे किसानों के बीच बुधवार को सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों के इस संघर्ष में समाजवादी पार्टी, उनका पूरा सहयोग देने का आश्वासन देती है. उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है और सरकार में किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है.
दरअसल बुधवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश विधान परिषद आश्वासन समिति के सभापति नरेश उत्तम ने गौतम बुद्ध नगर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी की. इसके बाद वे सूरजपुर स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित पार्टी के कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान पार्टी के नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. बाद में वह ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना दे रहे किसानों के धरनास्थल पहुंचे.
उन्होंने कहा कि इस सरकार में किसान मजदूर परेशान है. नोएडा जैसे शहर में किसान अपनी मांगों को लेकर 120 दिनों से धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार और अधिकारी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है. समाजवादी पार्टी किसान मजदूर के साथ खड़ी है और सड़क से लेकर संसद तक उनकी आवाज को उठाती रहेगी. इसके बाद एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नाव से पूर्व बड़े-बड़े झूठे वादे कर कर सत्ता में काबिज होने वाली भाजपा, सरकार बनने के बाद से ही जनता का शोषण करने में लगी है. भाजपा की जनविरोधी नीतियों के कारण से महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है.