नई दिल्लीःउत्तर पूर्वी दिल्ली की नारकोटिक्स स्क्वॉड ने लूटपाट की फिराक में घूम रहे तीन बदमाशों को नंदनगरी इलाके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, एक चाकू और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 30 वर्षीय गौरव, 29 वर्षीय सोनू और 52 वर्षीय रविकांत के तौर पर हुई है.
डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस और जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर सुरक्षा को मजबूत करने और अपराधियों को रोकने के लिए उत्तर पूर्वी जिले के क्षेत्र में विशेष गश्त और वाहन चेकिंग की जा रही है. मंगलवार रात को गुप्त सूचना के आधार पर एसीपी/ऑपरेशंस की देखरेख में नारकोटिक्स स्क्वायड/उत्तर-पूर्वी जिले की टीम ने नंद नगरी के डिस्ट्रिक्ट पार्क के पास सर्विस रोड पर जाल बिछाया. रात करीब पौने नौ बजे डीएल-5एसबीबी-6296 पंजीकरण वाली अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने गगन सिनेमा रोड की तरफ से आते देखा और सर्विस रोड पर रुक गए.
सरसरी तलाशी के दौरान गौरव के कब्जे से दो जिंदा कारतूसों से लदी एक अत्याधुनिक सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल, 32 बोर, सोनू के कब्जे से एक देसी कट्टा, 315 बोर और एक जिंदा कारतूस से लदा एक देसी कट्टा और 315 बोर बरामद किया गया. इनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया और अन्य मामलों में अपनी संलिप्तता की जानकारी दी. लगातार पूछताछ करने पर उन्होंने खुलासा किया कि वे लूटपाट के लिए कुछ आसान लक्ष्य की तलाश में थे. अन्य मामलों में भी उनकी संलिप्तता का पता लगाने के लिए और प्रयास किए जा रहे हैं.