दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: मुस्लिम महिलाओं ने भाजपा नेताओं की कलाई पर बांधी रक्षा सूत्र, सचदेवा ने कहा-सभी वर्गों को प्रधानमंत्री पर भरोसा - दिल्ली की ताजा खबरें

भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन देशभर में धूमधाम से मनाया गया. बुधवार को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा व बीजेपी नेताओं ने मुस्लिम महिलाओं के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया.

कलाई पर बांधी रक्षा सूत्र
कलाई पर बांधी रक्षा सूत्र

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 30, 2023, 10:22 PM IST

कलाई पर बांधी रक्षा सूत्र

नई दिल्ली: दिल्ली के कृष्ण नगर विधानसभा में खुरेजी स्थित विवेकानंद प्राकृतिक चिकित्सालय में मुस्लिम समाज के महिलाओं के साथ रक्षाबंधन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम महिलाएं शामिल हुई. उन्होंने दिल्ली प्रदेश भाजपा वीरेंद्र सचदेवा सहित कार्यक्रम में शामिल भाजपा नेताओं की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने भी मुस्लिम बहनों को उपहार भेंट की.

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अनिल गोयल की तरफ से आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में मुस्लिम समाज की महिलाओं ने जिस तरीके से हिस्सा लिया और भाजपा नेताओं को रक्षा सूत्र बांधकर उन पर विश्वास जताया. इससे साफ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास' संदेश सभी वर्गों के समाज तक पहुंचा है. सचदेवा ने भी मुस्लिम महिलाओं से वादा किया है कि वह हर सुख दुख में उनके साथ खड़े रहेंगे.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरीके से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सर्व समाज के लिए काम कर रही है. निश्चित तौर पर बीजेपी प्रदेश में सभी 7 सीट जीतकर प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने में मदद करेगी.

डॉ अनिल गोयल ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार विश्वास और भरोसे का त्योहार है. सभी समाज के लोगों में भी विश्वास और भाईचारा बना रहे इसको लेकर रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, इसके लिए वह मुस्लिम भाइयों का भी धन्यवाद करते हैं जिन्होंने इस कार्यक्रम में सहयोग किया.

ये लोग हुए कार्यक्रम में शामिल: कार्यक्रम में दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, हज कमेटी के अध्यक्ष कौसर जहां, शाहदरा जिला भाजपा अध्यक्ष संजय गोयल, निगम पार्षद संदीप कपूर, राजू सचदेवा सहित कई भाजपा नेता शामिल हुए. कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के कृष्णा नगर विधानसभा प्रभारी डॉ अनिल गोयल की तरफ से किया गया.

ये भी पढ़ें:

  1. G20 Summit: सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रही वारदातों ने दिल्ली पुलिस की बढ़ाई चिंता
  2. Chandrayaan 3: रक्षाबंधन पर बीजेपी नेता को चंद्रयान राखी बांधने पहुंची मुस्लिम महिलाएं, विजय गोयल ने कांग्रेस पर कंसा तंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details