दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लव जिहाद! आशीष ठाकुर बनकर युवती से शादी करने वाला था हसीन सैफी कि पोल खुल गई, थाने पहुंची युवती - Haseen Saifi changed her name to Ashish

उत्तराखंड के अल्मोड़ा की रहनेवाली एक युवती ने बताया कि दादरी निवासी हसीन सैफी ने अपना नाम बदलकर उसके साथ प्रेम प्रसंग का नाटक रचा. बाद में उसने उसके साथ अवैध संबंध बनाए और अश्लील वीडियो बनाकर जबरन निकाह के लिए दबाव बनाया. निकाह से ठीक एक दिन पहले सच्चाई सामने आई तो उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. (Love Jihad case came to light in Noida)

नाम बदलकर युवती से शादी करने की कोशिश
नाम बदलकर युवती से शादी करने की कोशिश

By

Published : Dec 12, 2022, 3:44 PM IST

Updated : Dec 12, 2022, 4:35 PM IST

नाम बदलकर युवती से शादी करने की कोशिश

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाःग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में एक धर्म विशेष के युवक ने पहले अपना नाम बदला फिर दूसरे धर्म की युवती को प्रेम प्रसंग में फंसाया. इसके बाद उसका अश्लील वीडियो बनाकर जबरन निकाह का दवाब बनाया. निकाह से एक दिन पहले ही उसकी सच्चाई सामने आ गई, जिसके बाद पीड़ित युवती ने दादरी थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. (Love Jihad case came to light in Noida)

दादरी थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा की रहनेवाली एक युवती ने थाने में शिकायत दी है, जिसमें उसने बताया कि दादरी आम का रोड निवासी हसीन सैफी ने अपना नाम बदलकर आशीष रखा और फिर उसके साथ प्रेम प्रसंग का झूठा नाटक रचा. बाद में उसने उसके साथ अवैध संबंध बनाए और अश्लील वीडियो बनाकर जबरन निकाह के लिए दबाव बनाया. निकाह से ठीक एक दिन पहले ही युवती के सामने उसकी सच्चाई आ गई और उसे पता चला कि उसका नाम आशीष ठाकुर नहीं, बल्कि उसका हसीन सैफी है. इसके बाद वह थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी.

तहरीर के अनुसार उत्तराखंड की रहनेवाली युवती नोएडा स्थित एक कंपनी में नौकरी करती थी. आरोपी युवक भी दूसरी कंपनी में काम करता था. आने-जाने के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. युवक ने लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा. इतना ही नहीं, उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती पर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया. आरोपी ने युवती को दादरी स्थित एस्‍कोर्ट कॉलोनी में कमरा भी दिला दिया. वह युवती को सोमवार को किसी अन्‍य स्‍थान पर ले जाकर निकाह करने वाला था.

ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा: दबंगों ने की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मारपीट और तोड़फोड़, मामला दर्ज

तहरीर के अनुसार आरोपी खरीदारी करने के लिए युवती को दादरी बाजार लेकर गया. उसी समय आरोपी हसीन सैफी के पिता शकील को किसी व्यक्ति ने बताया कि तुम्हारा बेटा एस्कॉर्ट कॉलोनी में रहता है. इसके बाद आरोपी के पिता शकील ने एस्कॉर्ट कॉलोनी में आकर हसीन के बारे में लोगों से पूछा. लोगों ने बताया कि यहां पर हसीन नहीं आशीष ठाकुर रहता है. लेकिन शकील ने जो भी हुलिया अपने बेटे का बताया, वह एस्‍कोर्ट कॉलोनी में रहने वाले आशीष से ही मिल रहा था. हसीन बाजार में किसी काम से रूक गया और जब युवती एस्कोर्ट कॉलोनी लौटी तो उसे आसपास के लोगों ने शकील के बारे में बताया. शकील की बात सुनकर आशीष ठाकुर बने हसीन सैफी की सच्‍चाई खुलकर सामने आ गई.

Last Updated : Dec 12, 2022, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details