दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

EDMC मुख्यालय के बाहर कर्मचारियों का प्रदर्शन, भ्रष्टाचार के आरोप - सीधे सस्पेंड कर दिया जाता है

कर्मचारियों ने कहा कि अगर कोई गलती करता है, तो उसे बिना किसी नोटिस के सीधे सस्पेंड कर दिया जाता है. लेकिन जब कोई अधिकारी गलती करता है, तो विजिलेंस जांच की सभी प्रिकिया पूरी करने में छह महीने का वक्त लगता है.

Municipal staff protest outside EDMC headquarters
पूर्वी दिल्ली नगर निगम में प्रदर्शन

By

Published : Dec 4, 2019, 5:53 PM IST

नई दिल्ली: ईडीएमसी मुख्यालय के बाहर बुधवार को म्युनिसिपल स्टाफ यूनियन ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. वहीं पूर्वी दिल्ली नगर दिल्ली निगम सुपरवाइजर एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश वैध ने ईटीवी भारत को बताया कि निगम में हर स्तर पर भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है.

EDMC मुख्यालय के बाहर कर्मचारियों का प्रदर्शन

'सीधे सस्पेंड कर दिया जाता है'
कर्मचारियों ने कहा कि अगर कोई गलती करता है, तो उसे बिना किसी नोटिस के सीधे सस्पेंड कर दिया जाता है. लेकिन जब कोई अधिकारी गलती करता है, तो विजिलेंस जांच की सभी प्रिकिया पूरी करने में छह महीने का वक्त लगता है.

वहीं यूनियन नेता राजकुमार धीगान ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम में कर्मचारियों का शोषण हो रहा है. सालों से कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे कर्मचारियों को परमानेंट किया नहीं जा रहा है. उन्होंने कहा कि कि जब तक निगम पर फैले भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लगेगी तब तक प्रदर्शन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details