नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:गौतमबुद्ध नगर में 5 नगर पंचायत व एक नगर पालिका है जिनमें निकाय चुनाव होने (Municipal Election Gautam Budh Nagar) हैं. इसमें आरक्षण की सूची जारी होने के बाद जल्द ही चुनाव की तारीख का भी ऐलान हो जाएगा. इसे लेकर जिला प्रशासन ने मतदाताओं की सूची पहले से ही तैयार कर ली है.
गौतमबुद्ध नगर में दादरी नगर पालिका के साथ 5 नगर पंचायत दनकौर, बिलासपुर, जेवर, जहांगीरपुर और रबूपुरा में निकाय चुनाव होने हैं. आरक्षण सूची जारी होने के बाद दादरी नगर पालिका के समीकरण बदल गए हैं. दादरी नगर पालिका के अध्यक्ष पद की सीट जहां पिछले दो बार से सामान्य जाति के लिए आरक्षित थी तो वहीं इस बार यह सीट ओबीसी के लिए आरक्षित कर दी गई है. इतना ही नहीं आरक्षण सूची ने जिले की पांचों नगर पंचायतों बिलासपुर, दनकौर, रबूपुरा, जेवर और जहांगीरपुर नगर पंचायतों के अध्यक्ष पदों के चुनाव के समकीरण भी पूरी तरह से बदल दिए हैं.
इस बार जारी हुई आरक्षण सूची के अनुसार, बिलासपुर नगर पंचायत की सीट अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए, दनकौर नगर पंचायत सीट अनुसूचित जाति के लिए, रबूपुरा नगर पंचायत सीट सामान्य वर्ग की महिला के लिए, जेवर नगर पंचायत सीट अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए और जहांगीरपुर नगर पंचायत सीट सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित की गई है. इस आरक्षण सूची ने नगर कई लोगों के अरमानों पर पानी फेर दिया है. वहीं कुछ लोगों के लिए आरक्षण सूची उम्मीद की किरण लेकर आई है.