नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबरॉय ने निगम के अस्पतालों की दुर्दशा में सुधार लाने का ऐलान किया हैं. उन्होंने कहा है कि दिल्ली सरकार से निगम को फंड मिला है, जिससे निगम के अस्पतालों की हालत को सुधारा जाएगा. आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली सरकार में बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य का मॉडल पेश करने के बाद अब निगम में भी उसी मॉडल पर काम किया जा रहा है.
मेयर ने निशाना साधते हुए कहा कि 15 सालों में भाजपा की सरकार में निगम के अस्पतालों, डिस्पेंसरी एवं मैटरनिटी सेंटर का बुरा हाल हो गया था. अब आदमी पार्टी की सरकार निगम की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने का प्रयास शुरू कर दिया है. निगम को दिल्ली सरकार से कैपिटल हेड के तौर पर 54 करोड़ रुपये मिले हैं. साथ ही रेवेन्यू फंड के तौर पर 63 करोड़ रुपये मिले हैं. इन दोनों फंड का इस्तेमाल दिल्ली नगर निगम के अस्पताल, डिस्पेंसरी एवं मैटरनिटी सेंटर्स की हालत में सुधार करने में किया जाएगा.
कैपिटल हेड के 54 करोड़ रुपये को 491 प्रोजेक्ट्स पर खर्च किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट में अस्पतालों की बिल्डिंग की मरम्मत, टॉयलेट ब्लॉक को ठीक करना, पानी और सीवर की बेहतरीन व्यवस्था इलेक्ट्रिक वायरिंग, एसी, लिफ्ट, फायर फाइटिंग सिस्टम को करने जैसे कार्य किए जाएंगे.