दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

117 करोड़ खर्च कर दिल्ली नगर निगम करेगा अस्पतालों की हालत में सुधार, मेयर शैली ओबरॉय ने किया ऐलान - Mayor Shelly Oberoi

दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय ने बताया है कि दिल्ली सरकार से निगम को कैपिटल हेड और रेवेन्यू फंड के रूप में क्रमश: 54 और 63 करोड़ रुपये मिले हैं. इससे निगम के अस्पतालों की हालत में सुधार करने के साथ, अन्य सुविधाओं में बढ़ोतरी की जाएगी.

Mayor Shelly Oberoi
Mayor Shelly Oberoi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 19, 2023, 10:52 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबरॉय ने निगम के अस्पतालों की दुर्दशा में सुधार लाने का ऐलान किया हैं. उन्होंने कहा है कि दिल्ली सरकार से निगम को फंड मिला है, जिससे निगम के अस्पतालों की हालत को सुधारा जाएगा. आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली सरकार में बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य का मॉडल पेश करने के बाद अब निगम में भी उसी मॉडल पर काम किया जा रहा है.

मेयर ने निशाना साधते हुए कहा कि 15 सालों में भाजपा की सरकार में निगम के अस्पतालों, डिस्पेंसरी एवं मैटरनिटी सेंटर का बुरा हाल हो गया था. अब आदमी पार्टी की सरकार निगम की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने का प्रयास शुरू कर दिया है. निगम को दिल्ली सरकार से कैपिटल हेड के तौर पर 54 करोड़ रुपये मिले हैं. साथ ही रेवेन्यू फंड के तौर पर 63 करोड़ रुपये मिले हैं. इन दोनों फंड का इस्तेमाल दिल्ली नगर निगम के अस्पताल, डिस्पेंसरी एवं मैटरनिटी सेंटर्स की हालत में सुधार करने में किया जाएगा.

कैपिटल हेड के 54 करोड़ रुपये को 491 प्रोजेक्ट्स पर खर्च किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट में अस्पतालों की बिल्डिंग की मरम्मत, टॉयलेट ब्लॉक को ठीक करना, पानी और सीवर की बेहतरीन व्यवस्था इलेक्ट्रिक वायरिंग, एसी, लिफ्ट, फायर फाइटिंग सिस्टम को करने जैसे कार्य किए जाएंगे.

उन्होंने यह भी कहा कि अब दिल्ली नगर निगम के अस्पतालों में आने वाले मरीजों को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं मिलेंगी. रेवेन्यू फंड के तौर पर 63 करोड़ रूपये से 1269 प्रोजेक्ट पूरे किए जाएंगे. इसमें एनेस्थीसिया वर्कस्टेशन, वेंटिलेटर की व्यवस्था, स्क्रीन डिपार्टमेंट में लेजर सिस्टम शुरू करना, प्लास्टिक सर्जरी के इक्विपमेंट्स, अस्पतालों के लिए सर्जरी इक्विपमेंट्स और एंबुलेंस की व्यवस्था आदि शामिल है.

यह भी पढ़ें-उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने रेल फ्रैक्चर्स पर व्यक्त की चिंता, दिए ये आदेश

यह भी पढ़ें-डीयू के एमए हिंदू अध्ययन, चीनी अध्ययन एवं साइबर सुरक्षा और कानून में पीजी डिप्लोमा में प्रवेश शुरू; जानें कैसे करें आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details