दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Independence Day 2023: MCD ने 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के तहत 250 वार्डों में आयोजित किए कार्यक्रम - पौधारोपण कार्यक्रम

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के कई जगहों पर 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए. साथ ही जगह-जगह निगम द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम किए गए, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस दौरान लोगों ने वीर शहीदों को याद कर उन्हें नमन भी किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 15, 2023, 10:49 PM IST

नई दिल्ली:स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ और "मेरी माटी मेरा देश अभियान" के तहत दिल्ली नगर निगम के सभी 250 वार्डों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. यह अभियान हमारी मातृभूमि, भारत के प्रति देशभक्ति और श्रद्धा की भावना का प्रतीक है. बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और सैनिकों के बलिदानों को याद करने के उद्देश्य से शुरू किए गए इस अभियान को निगम के सभी वार्डों में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में प्रत्येक वार्ड में शिलाफलकम का उद्घाटन, पंच प्राण प्रतिज्ञा, दीया प्रकाश, माटी वंदन, सेल्फी अपलोड, पौधरोपण, वीरों का वंदन, राष्ट्रीय ध्वज फहराना, राष्ट्रगान किया गया. इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों के परिवारों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था. साथ ही जन प्रतिनिधि और स्थानीय जनता ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इस मौके पर नजफगढ़ जोन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जगह-जगह काफी संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हुए और झंडा फहराया. साथ ही निगम द्वारा मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत सेल्फी प्वाइंट भी लगाए गए थे.

करोल बाग़ जोन में सांसद मीनाक्षी लेखी ने जोनल कार्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की

करोल बाग जोन में सांसद मीनाक्षी लेखी ने जोनल कार्यालय में ध्वजारोहण किया. साथ ही पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए वीरों को याद किया और उनकी फोटो के सामने दिए जलाए. वहीं, सेंट्रल जोन लाजपत नगर, शाहदरा दक्षिणी जोन और सीटी एसपी जोन में भी स्वतंत्रता दिवस के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया. इसी प्रकार शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में भी 29 स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित किए गए.

  1. ये भी पढ़ें:Lakhpati Didi Yojana: 2 करोड़ 'लखपति दीदी' बनाएगी मोदी सरकार, जानें दिल्ली की लड़कियों की राय
  2. ये भी पढ़ें:Independence Day 2023: सीमा हैदर के बच्चों ने DPS में मनाया स्वतंत्रता दिवस, लगाए 'जय श्री राम' के नारे

ABOUT THE AUTHOR

...view details