दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिलशाद गार्डन F ब्लॉक में वर्षों से खराब पड़ी हैं लाइट, निगम नहीं ले रहा सुध - आरडब्ल्यूए प्रधान

राजधानी दिल्ली के दिलशाद गार्डन एफ ब्लॉक में वर्षों से खराब पड़ी लाइटों की तरफ नगर निगम का ध्यान नहीं जा रहा है. विवेक विहार वार्ड स्थित दिलशाद गार्डन एफ ब्लॉक के सेंट्रल पार्क के चारों तरफ ही पूरा ब्लॉक है. इस पार्क को रोशन करने के लिए नगर निगम ने यहां करीब 10 साल पहले एक हाई मास्क लाइट लगवाई थी, जो अब खराब हो चुकी है.

Municipal Corporation 's negligence in Dilshad Garden F Block
दिलशाद गार्डन एफ ब्लॉक में खराब पड़ी लाइटें

By

Published : Nov 19, 2020, 2:34 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से अंधेरे को दूर भगाने के लिए राज्य सरकार ढूंढ़- ढूंढ़ कर ब्लैक स्पॉट को खत्म करने की कोशिश में जुटी है तो वहीं दिलशाद गार्डन एफ ब्लॉक में पूर्वी दिल्ली नगर निगम की लापरवाही से आज भी अंधेरा कायम है. खास बात ये है इसकी तरफ निगम का ध्यान भी नहीं है.

दिलशाद गार्डन एफ ब्लॉक में खराब पड़ी लाइटें


नगर निगम ने 10 साल पहले एक हाई मास्क लाइट लगवाई थी
विवेक विहार वार्ड स्थित दिलशाद गार्डन एफ ब्लॉक का ये सेंट्रल पार्क है. इस पार्क के चारों तरफ ही पूरा ब्लॉक है. इस पार्क को रोशन करने के लिए नगर निगम ने यहां करीब 10 साल पहले एक हाई मास्क लाइट लगवाई थी, जो अब खराब हो चुकी है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि देख-रेख के अभाव में इस पर लगी खराब हो चुकी लाइटों समेत अंदर की मशीन तक सब चोरों की भेंट चढ़ गए. इस पार्क को रोशन करने के लिए नगर निगम ने और भी कई लाइटें लगवाई थीं, लेकिन कुछ खराब हो गईं तो कुछ खंभों का साथ छोड़ गईं. लेकिन सबसे खास है ये सेमी हाईमस्क लाइट, इसे देखने पर समझ नहीं आता कि ये लाइट पार्क में रोशनी के लिए लगाई गई है या आसमान में हवाई जहाज को रास्ता दिखाने के लिए.


बढ़ रही हैं आपराधिक गतिविधियां
एफ ब्लॉक आरडब्ल्यूए के प्रधान कपिल वर्मा बताते हैं कि पार्क में लगी लाइटें 10 साल से भी ज्यादा समय से खराब हैं। इसके बारे में कई बार नगर निगम को सूचित भी किया गया है. इन लाइटों के खराब होने की वजह से रात में अंधेरा रहता है. इससे ब्लॉक में बढ़ती आपराधिक गतिविधियां स्थानीय निवासियों को और परेशान कर रही हैं. लेकिन इन सब के बावजूद भी ईडीएमसी इन लाइटों को ठीक करने में दिलचस्पी लेता नहीं दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details