दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पूर्वी दिल्ली नगर निगम आयुक्त ने गाजीपुर लैंडफिल साइट का किया दौरा

पूर्वी दिल्ली नगर निगम आयुक्त ने गाजीपुर लैंडफिल साइट क दौरा किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यों की समीक्षा की और उससे संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश दिए. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्वी नगर निगम आयुक्त ने गाजीपुर लैंडफिल साइट का किया दौरा
पूर्वी नगर निगम आयुक्त ने गाजीपुर लैंडफिल साइट का किया दौरा

By

Published : May 23, 2022, 8:40 PM IST

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली नगर निगम आयुक्त ज्ञानेश भारती ने गाजीपुर लैंडफिल साइट और वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का दौरा किया. इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. निगमायुक्त ने गाजीपुर लैंडफिल साइट पर चल रहे जैव खनन कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरे के दौरान आयुक्त को गाजीपुर लैंडफिल साईट पर आग की घटना को नियंत्रित करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में अवगत कराया गया.

वरिष्ठ अधिकारियो ने आयुक्त को जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 10.25 लाख मीट्रिक टन पुराने कचरे को अब तक संसाधित किया जा चुका है. साथ ही गाजीपुर में ढलानों को स्थिर करने के लिए भीकदम उठाए जा रहे हैं. यह भी अवगत कराया गया कि विभाग ने दिसंबर, 2024 तक डंप साइट को खाली करने के लिए एक कार्य योजना तैयार की है.
आयुक्त ने सभी अधिकारियों को कार्य योजना का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया और मैसर्स ईस्ट दिल्ली वेस्ट प्रोसेसिंग प्रा. लिमिटेड को जल्द से जल्द वेस्ट टू एनर्जी प्लांट को संचालित करने के निर्देश जारी किये. इसके अलावा आयुक्त ज्ञानेश भारती ने पूर्वी दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम की कार्ययोजना की समीक्षा की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details