नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने निगम उपचुनाव के मद्देनजर त्रिलोकपुरी में प्रेस वार्ता कर आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा. रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने त्रिलोकपुरी वार्ड से बाहरी उम्मीदवार को उतारा है.
त्रिलोकपुरी वार्ड में आम आदमी पार्टी का कोई जनाधार नहीं है, उसे एक प्रत्याशी भी क्षेत्र का नहीं मिला. 'आप' ने बाहरी लोगों को लाकर उम्मीदवार बनाया है, बल्कि चुनाव प्रचार भी बाहरी लोग से कराया जा रहा है. बिधूड़ी ने कहा कि त्रिलोकपुरी वार्ड में पहले आम आदमी पार्टी के पार्षद थे, जो विधायक बन गए हैं.