दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा के सांसद ने गिनाईं आम बजट की खूबियां

नोएडा के सांसद डॉ महेश शर्मा ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट के संबंध में मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान कई बिंदुओं को सामने रखा. साथ ही उन्होंने बजट की खासियतें गिनाईं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार की तरफ से देश के नागरिकों को सामाजिक न्याय, समानता, सम्मान और समान अवसर उपलब्ध कराने वाला बजट पेश किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 28, 2023, 8:32 PM IST

नोएडा के सांसद डॉ महेश शर्मा

नई दिल्ली/नोएडा: पिछले दिनों केंद्र सरकार की तरफ से आम बजट पेश किया गया. बजट में आम लोगों के लिए क्या है, किस तरह लोगों को बजट से लाभ होगा, इसको लेकर मंगलवार को नोएडा के सांसद डॉ महेश शर्मा ने एक प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि 2023- 2024 का बजट अमृत काल का पहला आम बजट है. यह एक लोक कल्याणकारी बजट है.

यह गांव, गरीबों, किसानों, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, शोषितों, वंचित, दिव्यांगजनों, आर्थिक रूप से पिछड़े तथा मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त और सक्षम बनाने वाला बजट है. सरकार द्वारा ग्राम विकास, कृषि विकास, श्रमिक कल्याण, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, पूर्वोत्तर एवं पहाड़ी क्षेत्रों सहित पूरे देश के समग्र विकास को समर्पित करने वाला बजट पेश किया गया है.

नोएडा के सांसद डॉ महेश शर्मा ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट के संबंध में मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान कई बिंदुओं को सामने रखा. साथ ही उन्होंने बजट की खासियतें गिनाईं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार की तरफ से देश के नागरिकों को सामाजिक न्याय, समानता, सम्मान और समान अवसर उपलब्ध कराने वाला बजट पेश किया है.

कहा कि देश का 75वां आम बजट इज ऑफ लिविंग को बढ़ाने पर जोर देने वाला बजट है. यह दुनिया में सबसे तेज गति से देश को विकास की राह दिखाने वाला और भारत को सुपर इकोनॉमी पावर बनाने वाला बजट है. डॉ महेश शर्मा ने कहा कि 2023 और 24 के बजट में नागरिकों के लिए बड़े अवसर उपलब्ध कराए गए हैं. यह विकास और रोजगार सृजन को प्रोत्साहित करने के साथ ही व्यापक आर्थिक स्थिरता को मजबूत करने वाला बजट है.

कैलाश अस्पताल पहुंचे बिहार के राज्यपाल

कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला का हाल जानने के लिए मंगलवार को देर शाम बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अस्पताल पहुंचे. वहां उन्होंने दो दिन से भर्ती हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. साथ ही उन्होंने डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. बता दें सीने में दर्द की शिकायत पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला को रविवार रात सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां जांच में हृदय की एक धमनी में ब्लाकेज की शिकायत पर डाक्टरों ने एंजियोप्लास्टी कर स्टेंट डाला. उनकी हालत में सुधार है. कैलाश अस्पताल के एडमिनिस्ट्रेशन हेड बीवी जोशी ने बताया कि हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रसाद शुक्ला की तबीयत में अब सुधार है. जिसे देखते हुए बुधवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है.

इसे भी पढ़ें:BJP Targeted on Kejriwal: CBI की कैद में दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया, बीजेपी ने उठाई इस्तीफे की मांग



ABOUT THE AUTHOR

...view details