नई दिल्ली/नोएडा: पिछले दिनों केंद्र सरकार की तरफ से आम बजट पेश किया गया. बजट में आम लोगों के लिए क्या है, किस तरह लोगों को बजट से लाभ होगा, इसको लेकर मंगलवार को नोएडा के सांसद डॉ महेश शर्मा ने एक प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि 2023- 2024 का बजट अमृत काल का पहला आम बजट है. यह एक लोक कल्याणकारी बजट है.
यह गांव, गरीबों, किसानों, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, शोषितों, वंचित, दिव्यांगजनों, आर्थिक रूप से पिछड़े तथा मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त और सक्षम बनाने वाला बजट है. सरकार द्वारा ग्राम विकास, कृषि विकास, श्रमिक कल्याण, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, पूर्वोत्तर एवं पहाड़ी क्षेत्रों सहित पूरे देश के समग्र विकास को समर्पित करने वाला बजट पेश किया गया है.
नोएडा के सांसद डॉ महेश शर्मा ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट के संबंध में मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान कई बिंदुओं को सामने रखा. साथ ही उन्होंने बजट की खासियतें गिनाईं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार की तरफ से देश के नागरिकों को सामाजिक न्याय, समानता, सम्मान और समान अवसर उपलब्ध कराने वाला बजट पेश किया है.
कहा कि देश का 75वां आम बजट इज ऑफ लिविंग को बढ़ाने पर जोर देने वाला बजट है. यह दुनिया में सबसे तेज गति से देश को विकास की राह दिखाने वाला और भारत को सुपर इकोनॉमी पावर बनाने वाला बजट है. डॉ महेश शर्मा ने कहा कि 2023 और 24 के बजट में नागरिकों के लिए बड़े अवसर उपलब्ध कराए गए हैं. यह विकास और रोजगार सृजन को प्रोत्साहित करने के साथ ही व्यापक आर्थिक स्थिरता को मजबूत करने वाला बजट है.