दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर कैलाश: नवरात्रि के दूसरे दिन सांसद मीनाक्षी लेखी ने बांटा खाना

नवरात्रि के दूसरे दिन भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भंडारे का आयोजन किया गया. जहां नई दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद मीनाक्षी लेखी भी पहुंची और जरूरतमंद लोगों में खाना बांटा.

MP Meenakshi Lekhi distributed food on second day of Navratri
सांसद मीनाक्षी लेखी भंडारा

By

Published : Oct 19, 2020, 6:29 PM IST

नई दिल्लीःभारतीय जनता पार्टी अब नवरात्रि में भी भंडारा चला रही है और जरूरतमंदों को खाना बांटने का काम कर रही हैं. इसी कड़ी में नई दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद मीनाक्षी लेखी ग्रेटर कैलाश पहुंची और जरूरतमंद लोगों में खाना बांटा. सांसद लेखी के साथ बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रशांत शर्मा और तमाम बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे. प्रोग्राम का आयोजन निगम पार्षद शिखा राय ने किया था.

सांसद मीनाक्षी लेखी ने बांटा खाना

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि इस प्रोग्राम को निगम पार्षद शिखा राय की तरफ से आयोजित किया गया है और भंडारा पूरे 9 दिन तक चलेगा. मां भगवती से यही कामना करती हूं कि सबके जीवन में सुख शांति रहे. उन्होंने लोगों से अपील की है कि बार-बार हाथ धोते रहें और अपने जीवन साथ-साथ किसी और के जीवन के साथ खिलवाड़ कतई न करें.

निगम पार्षद शिखा राय ने कहा कि लॉकडाउन के समय भी उन्होंने जरूरतमंद लोगों में खाना बांटा था और अब नवरात्र में भी वे लोग जरूरतमंदों में खाना बांट रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज तकरीबन 500 लोगों को खाना बांटा है. नवरात्रि मां भगवती का महापर्व है, जिसमें भंडारों की संस्कृति है. साथ ही पार्षद शिखा राय ने लोगों एहतियात बरतने की भी अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details