नई दिल्ली: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को अपने यमुना विहार मंडल के बूथ नंबर 60 पर बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ सुना.
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात केंद्र सरकार की एक ऐसी आधिकारिक सूचना है जिसको अगर हम जन-जन तक पहुंचाएंगे तो लोग केंद्र सरकार की उपलब्धियां को स्वयं जान जाएंगे. और जब केंद्र सरकार की जनहितकारी उपलब्धियां लोगों तक पहुंचेंगी तो वे जागरूक होंगे और भारतीय जनता पार्टी से जुड़ेंगे. बूथ अध्यक्ष को हर बूथ में 100 ऐसे जागरूक लोगों की सूची बनानी है.
ये भी पढ़ें: Mann Ki Baat: कार्यकर्ताओं के साथ BJP सांसद रमेश बिधूड़ी ने सुना 'मन की बात' कार्यक्रम
जिनके साथ हमारा मंडल अध्यक्ष, हमारा निगम पार्षद, हमारा विधायक और मैं बारी-बारी से मैं बैठकर चाय पर चर्चा करेंगे, उनकी समस्याएं सुनेंगे और उनका निदान करेंगे. और जब लोगों की समस्याओं का निदान बूथ स्तर पर होगा तो मुझे भरोसा है कि बूथ मजबूत होगा. और बूथ पर पार्टी की स्थिति भी मजबूत होगी. और जब बूथ मजबूत होगा तो ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित होगी.
इस अवसर पर दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के मन की बात सुनें और उसे जन-जन तक पहुंचाएं. सांसद मनोज तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोगी के रूप में जो विकास की गंगा बहाई है उसका प्रचार होना भी जरूरी है. संसदीय क्षेत्र में पहली बार एलिवेटेड रोड, राष्ट्रीय राजमार्ग बन रहा है तो मेट्रो फेस -4 के साथ-साथ डबल डेकर फ्लाईओवर बनाकर ऐतिहासिक विकास कार्य हो रहा है. जिससे उत्तर पूर्वी दिल्ली की तस्वीर बदल जाएगी.