नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला किया है. गंभीर ने सीएम केजरीवाल पर खराब स्तर की राजनीति करने का आरोप लगाया है. सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने साढ़े चार साल तक दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया. अब आखिरी के तीन महीने में नई-नई योजनाएं ला रहें हैं. गंभीर ने कहा कि अगर केजरीवाल ने साढ़े चार साल काम किया होता तो आज उन्हें ये योजनाएं लाने की जरूरत नहीं पड़ती.
'ख़राब स्तर की राजनीति कर रहे हैं केजरीवाल', गौतम गंभीर का सीएम पर हमला - etv bharat hindi
सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने सीएम केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला है. सांसद ने कहा है कि कि सीएम केजरीवाल ने साढ़े चार साल तक दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया. अब आखिरी के तीन महीने में नई-नई योजनाएं ला रहें हैं.
सांसद गौतम गंभीर का सीएम केजरीवाल पर हमला
'दूसरे के कामों का श्रेय लेने में जुटे हैं'
सांसद ने कहा कि- दूसरे के कामों का श्रेय लेना सबसे खराब स्तर की राजनीति है. सीएम केजरीवाल निगम के कामों का श्रेय लेने में जुटे हैं. निगम ने डेंगू, मलेरिया पर काबू पाया है. इसका भी श्रेय सीएम केजरीवाल लेने में जुटे हैं. सांसद गंभीर ने कहा कि केजरीवाल साढ़े चार साल बाद जागे हैं लेकिन दिल्ली की जनता को पता है. वह आने वाले चुनाव में केजरीवाल को सबक सिखाएंगे.
Last Updated : Sep 26, 2019, 10:20 AM IST