दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Gautam Gambhir: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हुए एक्टिव, संसदीय क्षेत्र में लोगों की समस्याओं का कर रहे निदान - East Delhi MP Gautam Gambhir

पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सक्रिय हो गए हैं. अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों से जुड़ने की कोशिश में जुट गए हैं. इसी क्रम में वे झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया में लोगों की समस्याओं को सुलझाने के लिए 'गौतम कनेक्ट कार्यक्रम' का आयोजन किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 22, 2023, 7:01 AM IST

सांसद गौतम गंभीर

नई दिल्लीःपूर्वी दिल्ली केसांसद गौतम गंभीर झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया में 'गौतम कनेक्ट कार्यक्रम' का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में दिल्ली नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, दिल्ली जल बोर्ड, दिल्ली पुलिस सहित अलग-अलग विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. अधिकारियों की मौजूदगी में गौतम गंभीर ने लोगों की समस्याएं सुनी और उसके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए. इस दौरान कई समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया. जिन समस्याओं का मौके पर समाधान नहीं हो पाया, उसके भी जल्द निपटारे के लिए गंभीर ने अधिकारियों को निर्देश दिए.

इस मौके पर सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान हो, इसका प्रयास उनकी तरफ से लगातार किया जा रहा है. उनके संसदीय क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में 'गौतम कनेक्ट' के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुनी जा रही है और मौके पर ही उसके समाधान का प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में झिलमिल वार्ड के लोगों के लिए झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया में गौतम कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में ज्यादातर समस्याएं दिल्ली जल बोर्ड को लेकर मिली. लोगों ने सीवर जाम और जलभराव की समस्याओं को उनके सामने रखा. बरसात में लोगों को सीवर जाम और जलभराव से जूझना पड़ा,
जिसके समाधान के लिए जल बोर्ड अधिकारियों को निर्देश दिया गया.

सफाई की जिम्मेदारी 'आप' सरकार कीः गौतम गंभीर ने कहा कि दिल्ली नगर निगम से भी जुड़ी कई समस्याओं को लोगों ने रखा है. दिल्ली नगर निगम में अब आम आदमी पार्टी की सरकार है. ऐसे में आम आदमी पार्टी की सरकार को निगम की समस्याओं के समाधान के लिए काम करना चाहिए. दिल्ली की साफ-सफाई अच्छी हो. गलियों की साफ-सफाई की जिम्मेदारी आम आदमी पार्टी सरकार की जिम्मेदारी है.

ये भी पढ़ें

  1. गंभीर ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- जलजनित बीमारियों के लिए भी दिल्ली सरकार तैयार नहीं
  2. Delhi Flood: गौतम गंभीर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा, CM केजरीवाल पर साधा निशाना
  3. Emergency Prisoners: आपातकाल के बंदियों को गौतम गंभीर ने किया सम्मानित, कहा- इनके योगदान से ही आजादी से जी रहे

ABOUT THE AUTHOR

...view details