दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वादों को पूरा करने में जुटे BJP सांसद गौतम गंभीर, श्मशान घाट की कराई मरम्मत - crematorium

गीता कॉलोनी श्मशान घाट के प्रधान संजय शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि सांसद बनने के बाद गौतम गंभीर गीता कॉलोनी के श्मशान घाट पहुंचे थे. श्मशान घाट की दुर्दशा देखकर उन्होंने वादा किया था कि श्मशान घाट का जीर्णोद्धार किया जाएगा.

श्मशान घाट की मरम्मत करा रहे सांसद गौतम गंभीर

By

Published : Oct 15, 2019, 7:53 AM IST

Updated : Oct 15, 2019, 1:54 PM IST

नई दिल्ली: क्रिकेटर से सांसद बनने के बाद पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने ऐलान किया था कि वो अपना वेतन सामाजिक कार्यों पर खर्च करेंगे. गंभीर ने इसी वादे के तहत गीता कॉलोनी इलाके स्थित श्मशान घाट की मरम्मत कराने का वादा किया था.

श्मशान घाट की मरम्मत करा रहे सांसद गौतम गंभीर

अपने इसी वादे को पूरा करते हुए गंभीर ने गीता कॉलोनी इलाके के श्मशान घाट की मरम्मत के काम को शुरू कर दिया है.

श्मशान घाट का जीर्णोद्धार
गीता कॉलोनी श्मशान घाट के प्रधान संजय शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि सांसद बनने के बाद गौतम गंभीर गीता कॉलोनी के श्मशान घाट पहुंचे थे. श्मशान घाट की दुर्दशा देखकर उन्होंने वादा किया था कि श्मशान घाट का जीर्णोद्धार किया जाएगा.

घाट में जो भी कमिया हैं उसे दूर किया जाएगा. गौतम गंभीर ने ये भी कहा था कि सांसद के रूप में उन्हें मिलने वाले वेतन का इस्तेमाल वो श्मशान घाट के रखरखाव में खर्च करेंगे. गंभीर के वादे के मुताबिक घाट की मरम्मत का काम शुरू हो गया है. शुरुआत में रंग रोगन के साथ-साथ लाइटिंग का काम किया जा रहा है.

संजय शर्मा ने बताया कि श्मशान घाट में पानी की गंभीर समस्या है. पानी का कनेक्शन नहीं होने की वजह से पीने के साथ साथ शव को नहलाया नहीं जा सकता. इसके साथ ही लकड़ी रखने का शेड भी टूट चुका है, जिससे बरसात के दिनों में लकड़ी गीली हो जाती है. इसके अलावा चिता की संख्या बढ़ाने की भी जरूरत है.

एग्रीकल्चर विभाग के अंतर्गत आता है श्मशान घाट
आपको बता दें कि गीता कॉलोनी का श्मशान घाट यमुना खादर में स्थित है. खादर इलाका यूपी सरकार के एग्रीकल्चर विभाग के अंतर्गत आता है. जिसकी वजह से दिल्ली सरकार, निगम का पैसा इसमें खर्च नहीं किया जा सकता. जिसकी वजह से गंभीर ने श्मशान घाट का जीर्णोद्धार के लिए निजी पैसा देने का एलान किया था.

मूल रूप से यूपी के सहारनपुर के रहने वाले पंडित मूलचंद्र ने इस श्मशान घाट का निर्माण किया था, तब से पंडित मूलचंद्र की चौथी पीढ़ी इस श्मशान घाट की देखरेख कर रही है.

पंडित मूलचंद के बाद श्मशान घाट के प्रधान पंडित बृज मोहन शर्मा बने जिनका 2009 में देहांत ही हो गया. पंडित बृज मोहन शर्मा के देहांत के बाद इस श्मशान घाट की देखरेख उनके चार बेटे कर रहे हैं. बड़े बेटे संजय शर्मा इस श्मशान घाट के प्रधान हैं.

Last Updated : Oct 15, 2019, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details