नई दिल्ली: जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा पर हुए पथराव, आगजनी और हिंसा को पूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने दुखदाई बताते हुए लोगों से शांति की अपील की है. गौतम गंभीर ने कहा कि शोभा यात्रा पर पथराव दुखदाई है यह दिल्ली की संस्कृति के खिलाफ है.
गौतम गंभीर ने कहा कि वह सभी से अपील करते हैं कि शांति बनाकर रखें, इसके साथ ही गौतम गंभीर ने मांग की है कि इस हिंसा में शामिल दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले.