नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के उपचुनाव मतदान के मद्देनजर पूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद गौतम गंभीर त्रिलोकपुरी और कल्याणपुरी वार्ड पहुंचे. यहां उन्होंने प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर के उनका हौसला बढ़ाया.
प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने मतदान केंद्र पर पहुंचे गौतम गंभीर - दिल्ली नगर निगम
एमसीडी उपचुनाव के लिए मतदान किया जा रहा है. जिसमें पांचों सीट पर वोटिंग हो रही है. इसी बीच बीजेपी सांसद गौतम गंभीर त्रिलोकपुरी और कल्याणपुरी वार्ड पहुंचे. जहां उन्होंने अपने प्त्यारशी और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर के उनका हौसला अफजाई किया.
सांसद गौतम गंभीर
ये भी पढ़ें:-MCD उपचुनाव: कुल 50.86 फीसदी मतदान, कोरोना मरीजों ने नहीं दिए वोट
बता दें कि गौतम गंभीर सबसे पहले त्रिलोकपुरी वार्ड पहुंचे, यहां उन्होंने बूथ पर हो रहे मतदान का कार्यकर्ताओं से जायजा लिया. इसके बाद वह कल्याणपुरी पहुंचे, वहां भी उन्होंने बीजेपी नेताओं से मतदान को लेकर बातचीत की. इस दौरान गौतम गंभीर ने भरोसा जताते हुए कहा कि दिल्ली नगर निगम के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी.