नई दिल्ली:प्रवास के दौरान बीजेपी सांसद और मोर्चा महामंत्री डॉ.भोला सिंह ने कहा कि संगठन ही सर्वोपरि है, हर बूथ पर टीकाकरण के लिए कैंप लगाए जाएंगे,इसके साथ ही जिस बूथ पर अनुसूचित लोगों की संख्या अधिक होगी उसे अनुसूचित बूथ घोषित कर दिया जाएगा.
बैठक की अध्यक्षता योगेंद्र राजोरा ने की, इसमें बुलंदशहर से सांसद और अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री व दिल्ली प्रभारी डॉ भोला सिंह, घोंडा विधायक अजय महावर, दिल्ली प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष भूपेंद्र गोठवाल, मोहनलाल गहरा और कर्मवीर चंदेल भी मौजूद रहे.
जिस बूथ पर अनुसूचित लोगों की संख्या अधिक होगी उसे अनुसूचित बूथ घोषित करेंगे-भोला सिंह - बीजेपी सांसद और मोर्चा महामंत्री डॉ.भोला सिंह
भारतीय जनता पार्टी ने संगठन की इकाइयों को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर तक जुड़े रहने के लिए भाजपा अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री ने उत्तर पूर्वी जिले में जिला प्रवास किया.
![जिस बूथ पर अनुसूचित लोगों की संख्या अधिक होगी उसे अनुसूचित बूथ घोषित करेंगे-भोला सिंह mp-and-national-general-secretary-bhola-singh-came-on-district-migration](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12135316-thumbnail-3x2-ks.jpg)
जिला प्रवास पर सांसद एवं मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री
जिला प्रवास पर सांसद एवं मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री.
भोला सिंह ने कहा कि संगठन ही सर्वोपरि है हर बूथ पर टीकाकरण के लिए कैंप लगाए जाएंगे जिस बूथ पर अनुसूचित संख्या ज्यादा है उसको अनुसूचित बूथ घोषित करेंगे. एक जुलाई से 3 जुलाई तक मंडलों का पूर्ण तहा गठन कर उसमें प्रशिक्षण वर्ग चलाया जाएगा. जिसमें वर्चुअल शत्रु को लेने के लिए वक्ता तय किए जाएंगे. आने वाले दिनों में योग दिवस आ रहा है उसको भी वर्चुअल माध्यम से मनाने के लिए आग्रह किया.
पढ़ें-ABVSME आवेदन की प्रक्रिया शुरू, 30 जून तक छात्र कर सकते हैं Apply
Last Updated : Jun 17, 2021, 5:50 PM IST
TAGGED:
संगठन ही सर्वोपरि