दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट रफ्तार के रोमांच के लिए तैयार, मोटोजीपी बाइक रेस 22 से 24 सितंबर तक - Buddha International Circuit

ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट दुनिया का 5वां और भारत का पहला ट्रैक है, जहां फॉर्मूला वन कार और मोटोजीपी बाइक दोनों रेसिंग की जा सकती है. इस ट्रैक को दोनों रेसिंग के लिए तैयार कर दिया गया है. बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट ट्रैक पर जल्द रेसिंग होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 30, 2023, 6:18 PM IST

Updated : Aug 30, 2023, 7:04 PM IST

बाइक रेसिंग ट्रैक की जानकारी देते अधिकारी

नई दिल्ली/नोएडा: यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में 22 से 24 सितंबर तक मोटोजीपी बाइक रेस का आयोजन होगा. इसमें दुनिया भर के टॉप बाइक रेसर्स हिस्सा लेंगे. रेस के आयोजन ले बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट दुनिया का 5वां और बाद भारत का पहला बाइक रेसिंग ट्रैक बन जाएगा. इस ट्रैक पर मोटोजीपी बाइक और फार्मूला वन (एफ1) कार दोनों की रेसिंग की व्यवस्था होगी. फॉर्मूला 1 कार रेसिंग से मोटोजीपी बाइक के लिए ट्रैक को तैयार कर लिया गया है.

रेस को लेकर तैयारियां पूरी:यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि मोटोजीपी बाइक रेसिंग को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. ट्रैक पर होने वाला काम पूरा कर लिया गया है. जिला प्रशासन और पुलिस तैयारी में जुटी है. देश में पहली बार मोटोजीपी रेस का आयोजन किया जा रहा है. इससे पहले इस ट्रैक पर फॉर्मूला वन कार रेसिंग का आयोजन किया गया था. इस ट्रैक को अब मोटोजीपी बाइक रेसिंग के लिए भी तैयार कर लिया गया है.

सिंह ने कहा कि मोटो जीपी रेस के लिए ट्रेक में जो भी बदलाव किए जाने थे, उनको पूरा कर लिया गया है. बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) ट्रेक में 16 जगह पर बदलाव होने थे, क्योंकि इससे पहले इस ट्रैक पर फॉर्मूला वन की कार रेसिंग होती थी. अभी इस ट्रैक को बाइक रेसिंग के लिए तैयार किया जाना था. ट्रैक में 16 जगहों में बदलाव किया जा चुका है. मोटोजीपी के लिए ट्रैक अब पूरी तरह से तैयार है. हालांकि, एक छोटी सी सड़क टूटी हुई है, जिसे प्राधिकरण जल्द बनवा कर तैयार कर देगा. मोटोजीपी आयोजकों की सरकार से भी वार्ता चल रही है, जिसमें उनको जीएसटी में कुछ छूट देने की बात सरकार की तरफ से की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Noida Authority: नोएडा की 6 सोसाइटी में स्ट्रक्चरल ऑडिट की तैयारी, जानें क्यों है इसकी जरूरत?

सीएम ने लिया जायजा:सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी तैयारियों को लेकर जानकारी ली थी. कार्यक्रम को लेकर उन्होंने समीक्षा की थी और होने वाले कार्यक्रम के तैयारियों का जायजा लिया था. कार्यक्रम को लेकर यातायात ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था, विदेशी मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था जैसी जानकारियां भी मांगी थी. ग्रेटर नोएडा में मोटोजीपी बाइक रेस के साथ उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का भी आयोजन किया जा रहा है.

भारत में पहली बार हो रहे मोटोजीपी बाइक रेस के लिए लोगों में काफी रोमांच है. इसे लेकर टिकटों की बिक्री भी जोर-शोर से चल रही है. दर्शकों को केवल एक टिकट खरीदना होगा वहीं एक टिकट तीनों दिन प्रयोग किया जाएगा. आयोजकों ने बताया कि इस रेस में हिस्सा लेने वाले बाइकर्स यहां 22 सितंबर को ट्रैक का अभ्यास करेंगे 23 सितंबर को क्वालीफाइंग रेस होगी इस रेस के परिणाम के मुताबिक बाइकर्स की रेस के लिए पोजीशन तय की जाएगी. इसके बाद रविवार यानी 24 सितंबर को रेस का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:नोएडा प्राधिकरण को मिली मंजूरी, 80 गांवों की जमीन पर बसेगा नया शहर, 2041 तक विकसित होगा न्यू नोएडा

Last Updated : Aug 30, 2023, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details