नई दिल्ली/नोएडा: यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में 22 से 24 सितंबर तक मोटोजीपी बाइक रेस का आयोजन होगा. इसमें दुनिया भर के टॉप बाइक रेसर्स हिस्सा लेंगे. रेस के आयोजन ले बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट दुनिया का 5वां और बाद भारत का पहला बाइक रेसिंग ट्रैक बन जाएगा. इस ट्रैक पर मोटोजीपी बाइक और फार्मूला वन (एफ1) कार दोनों की रेसिंग की व्यवस्था होगी. फॉर्मूला 1 कार रेसिंग से मोटोजीपी बाइक के लिए ट्रैक को तैयार कर लिया गया है.
रेस को लेकर तैयारियां पूरी:यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि मोटोजीपी बाइक रेसिंग को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. ट्रैक पर होने वाला काम पूरा कर लिया गया है. जिला प्रशासन और पुलिस तैयारी में जुटी है. देश में पहली बार मोटोजीपी रेस का आयोजन किया जा रहा है. इससे पहले इस ट्रैक पर फॉर्मूला वन कार रेसिंग का आयोजन किया गया था. इस ट्रैक को अब मोटोजीपी बाइक रेसिंग के लिए भी तैयार कर लिया गया है.
सिंह ने कहा कि मोटो जीपी रेस के लिए ट्रेक में जो भी बदलाव किए जाने थे, उनको पूरा कर लिया गया है. बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) ट्रेक में 16 जगह पर बदलाव होने थे, क्योंकि इससे पहले इस ट्रैक पर फॉर्मूला वन की कार रेसिंग होती थी. अभी इस ट्रैक को बाइक रेसिंग के लिए तैयार किया जाना था. ट्रैक में 16 जगहों में बदलाव किया जा चुका है. मोटोजीपी के लिए ट्रैक अब पूरी तरह से तैयार है. हालांकि, एक छोटी सी सड़क टूटी हुई है, जिसे प्राधिकरण जल्द बनवा कर तैयार कर देगा. मोटोजीपी आयोजकों की सरकार से भी वार्ता चल रही है, जिसमें उनको जीएसटी में कुछ छूट देने की बात सरकार की तरफ से की जा रही है.