नई दिल्ली /ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर 151 स्थित जेपी अमन सोसाइटी में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता ने मिलने से हताश एक युवक ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें लिखा है मम्मी मुझे माफ कर दो हो सके तो... मैं आपका वह बेटा नहीं बन पाया जो आपने सोचा था. पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.
आज के समय में युवा जिंदगी की असफलताओं से हताश होकर जल्दबाजी में आत्मघाती कदम उठा ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा में देखने को मिला, जहां ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 151 स्थित जेपी अमन सोसाइटी में रह रहे प्रशांत उपाध्याय (30) ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली. ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को उसके पास से चार पेज का एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें प्रशांत ने असफलता और आर्थिक परेशानी की वजह से आत्महत्या करने की बात कही है.
सुसाइड नोट में मां को संबोधित करते हुए लिखा है कि मम्मी मुझे माफ कर दो हो सके तो ... मैं आपका वह बेटा नहीं बन पाया जो आपने सोचा था... जिस उम्र में मुझे आपकी सेवा करनी थी उस वक्त भी आपने सब कुछ मेरे ऊपर न्यौछावर कर दिया और मैं आपके लिए कुछ नहीं कर सका... अगर भगवान है तो बस यही दुआ है कि मुझ जैसा इंसान दोबारा पैदा ही ना हो... मम्मी जब वक्त था तो मैंने कदर नहीं की, अब वक्त ही नहीं रहा है...