मॉस्किटो कॉइल ने छीनी 6 लोगों की जिंदगियां नई दिल्ली:दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में शुक्रवार को 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की वजह मच्छर मारने वाली कॉइल की वजह से गद्दे में आग लगना बताया गया है. वहीं, इस हादसे में दो सदस्यों की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें इलाज के लिए जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. डीसीपी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के अनुसार उन्हें शनिवार सुबह लगभग 9 बजे सूचना मिली कि बुलंद मस्जिद के पास एक घर में आग लगी है.
पड़ोसियों ने बताया कैसे हुआ हादसा: पड़ोस में रहने वाले लोगों का कहना है कि सुबह तकरीबन 7.30 से 8 के बीच घर के अंदर से धुआं निकल रहा था. पड़ोसियों के द्वारा आग बुझाने की कोशिश की गई. साथ ही उन्होंने पुलिस, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस को इसकी सूचना दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्राउंड फ्लोर पर खुद मकान मालिक का परिवार रहता है. जबकि घर के तीसरी मंजिल पर जींस का कारखाना है. लोगों ने कहा मकान मालिक ने अपने फ्लोर पर मच्छर मारने के लिए मॉस्किटो क्वायल लगाया था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है.
मॉस्किटो कॉइल ने छीनी 6 लोगों की जिंदगियां ये भी पढ़ें:Mosquito coil kills six: मच्छर भगाने की क्वायल से एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत
फायर अधिकारी ने कही ये बात: फायर अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सुबह 8:00 बजकर 51 मिनट पर शास्त्री पार्क के एक मकान में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची. मकान के ग्राउंड, पहली और दूसरी मंजिल पर रेजिडेंशियल था. जबकि तीसरी मंजिल पर जींस बनाने का काम होता था. ग्राउंड फ्लोर के एक कमरे में सबसे पहले आग लागी थी, उस कमरे के पास में ही ऊपर जाने की सीढ़ियां है. मकान में वेंटिलेशन की कोई जगह नहीं थी, जिसकी वजह से धुंआ ऊपरी मंजिल तक पहुंच गया. हादसे के वक़्त घर मे लोग सो रहें थे. ऐसे में धुंए में दम घुटने से 6 लोगों की मौत हो गई. हालांकि फायर अधिकारी का कहना है कि जांच के बाद ही साफ हो पाएगा की आग लगने की सही वजह क्या है.
ये भी पढ़ें:Do's and Dont's to Repel Mosquitoes: मच्छर भगाने के लिए न करें ये काम, जानें इसके घरेलू उपाय