नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में कुट्टू के आटे से बनी चीजें खाने से रविवार को दो दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए. मामले की शिकायत मिलने के बाद खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए संबंधित दुकान को सील कर दिया है. वहीं बीमार लोगों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. साथ ही आसपास की कई दुकानों से सैंपल भी लिए गए हैं.
दरअसल मामला मुरादनगर कस्बे के कनोज्जा गांव का है. यहां रविवार को नवरात्रि के लिए लोगों ने कुट्टू के आटे का प्रसाद बनाकर खाया था. इसके बाद उन्हें लगातार उल्टी, सिर और पेट में दर्द जैसी समस्या होने लगी, जिसपर पड़ोसियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की जानकारी मिलते ही खाद्य विभाग के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपनी टीम के साथ उस दुकान पर पहुंचे जहां से लोगों ने कुट्टू का आटा खरीदा था. इसके बाद उन्होंने कुट्टू के आटे के साथ अन्य खाने-पीने की चीजों के सैंपल लेकर लैब टेस्टिंग के लिए भेजा.