नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में पेट्रोल पंप कारोबारी से टप्पेबाजों ने सात लाख से ज्यादा की नकदी हथिया ली. मामला पॉश इलाके राजेंद्र नगर का है. पेट्रोल पंप कारोबारी अपने घर से गाड़ी में बैठकर बैंक जा रहे थे, लेकिन रास्ते में बाइक सवार ने उनका रास्ता रोक कर कहा कि वह रॉन्ग साइड जा रहे हैं। इसी बात पर झगड़ा किया गया और फिर जो हुआ वह बेहद चौंकाने वाला है.
मामला गाजियाबाद के राजेंद्र नगर इलाके का है. यह इलाका शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में आता है. पुलिस को शनिवार सुबह सूचना मिली कि पेट्रोल पंप कारोबारी विक्रांत से करीब 7 लाख से ज्यादा की नकदी लूट ली गई है. पुलिस मौके पर पहुंची तो जांच पड़ताल शुरू की गई. पीड़ित से बात की गई तो पता चला मामला टप्पेबाजी का है. टप्पेबाजों ने पूरा जाल बिछाकर सात लाख से ज्यादा की नकदी को विक्रांत से हथिया लिया. विक्रांत अपनी गाड़ी से बैंक जा रहे थे. नगदी गाड़ी में ही एक बैग में रखी हुई थी. एक बाइक सवार ने उनका रास्ता रोक कर कहा कि वह रॉन्ग साइड से क्यों जा रहे हैं? इसी बात पर झगड़ा करने लगा. आरोप है कि बाइक सवार के दूसरे साथियों ने गाड़ी में रखा हुआ नगदी साफ कर दिया.