दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबादः पेट्रोल पंप कारोबारी की गाड़ी से सात लाख से ज्यादा की नकदी लूटी, ऐसे दिया घटना को अंजाम - टप्पेबाजों ने सात लाख से ज्यादा की नकदी लूट ली

गाजियाबाद में पेट्रोल पंप कारोबारी से टप्पेबाजों ने सात लाख से ज्यादा की नकदी लूट ली. टप्पेबाजों ने पीड़ित विक्रांत को उलझाया और एक अन्य टप्पेबाज ने गाड़ी में रखी नकदी गायब कर दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 3, 2023, 3:08 PM IST

मामले की जानकारी देते डीसीपी

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में पेट्रोल पंप कारोबारी से टप्पेबाजों ने सात लाख से ज्यादा की नकदी हथिया ली. मामला पॉश इलाके राजेंद्र नगर का है. पेट्रोल पंप कारोबारी अपने घर से गाड़ी में बैठकर बैंक जा रहे थे, लेकिन रास्ते में बाइक सवार ने उनका रास्ता रोक कर कहा कि वह रॉन्ग साइड जा रहे हैं। इसी बात पर झगड़ा किया गया और फिर जो हुआ वह बेहद चौंकाने वाला है.

मामला गाजियाबाद के राजेंद्र नगर इलाके का है. यह इलाका शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में आता है. पुलिस को शनिवार सुबह सूचना मिली कि पेट्रोल पंप कारोबारी विक्रांत से करीब 7 लाख से ज्यादा की नकदी लूट ली गई है. पुलिस मौके पर पहुंची तो जांच पड़ताल शुरू की गई. पीड़ित से बात की गई तो पता चला मामला टप्पेबाजी का है. टप्पेबाजों ने पूरा जाल बिछाकर सात लाख से ज्यादा की नकदी को विक्रांत से हथिया लिया. विक्रांत अपनी गाड़ी से बैंक जा रहे थे. नगदी गाड़ी में ही एक बैग में रखी हुई थी. एक बाइक सवार ने उनका रास्ता रोक कर कहा कि वह रॉन्ग साइड से क्यों जा रहे हैं? इसी बात पर झगड़ा करने लगा. आरोप है कि बाइक सवार के दूसरे साथियों ने गाड़ी में रखा हुआ नगदी साफ कर दिया.

ये भी पढे़ंः Odisha Train Accident : मरने वालों की संख्या बढ़कर 261 हुई, 900 से अधिक घायल, रेस्कयू ऑपरेशन हुआ पूरा

मौके पर पहुंचे डीसीपी ने बताया कि मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. मामला लूट का नहीं है लेकिन टप्पेबाजी का है. इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं और लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी भी पुलिस खंगाल रही है. जल्द आरोपियों को पकड़ने का दावा भी पुलिस कर रही है.

ये भी पढे़ंः पत्नी से मिलने घर पहुंचे मनीष सिसोदिया, नहीं हो सकी मुलाकात

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details