नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली मेंदिवाली से पहले दुकानदारों को बड़ा तोहफा मिला है. लाजपत नगर पार्ट 4 में सील दुकानों को डी-सील किया जाएगा. मॉनिटरिंग कमेटी ने सभी दुकानों को डी-सील करने का आदेश दिया है. मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने बताया कि दुकानें डी-सील कराने के लिए कुछ-कुछ फॉर्मेलिटी पूरी करनी पड़ेगी. इसमें दिल्ली नगर निगम भरपूर मदद करेगा.
मेयर ने कहा कि पिछले कुछ सालों से दुकानदार खून के आंसू रो रहे थे और दर-दर सरकारी दफ्तर में धक्के खा रहे थे. केजरीवाल ने अपना वादा पूरा किया. जनता को बड़ी राहत मिली है. दुकानों को डी-सील करने का आदेश दिया गया है. मॉनिटरिंग कमेटी का यह बहुत ही सराहनीय फैसला है. व्यापारियों की दुकानें डी-सील कराने के लिए कुछ-कुछ फॉर्मेलिटी पूरी करनी पड़ेगी. इसके तहत, एक अंडरटेकिंग देनी पड़ेगी. इसमें उनको एक सप्लीमेंट लीज डीड जमा करनी होगी. इसके अलावा जो भी कोई पेनल्टी, मिस यूज चार्ज हैं, वो देना पड़ेगा. कुछ कन्वर्जन चार्ज, पार्किंग चार्ज सहित कोई अन्य बकाया है तो वो भी देना पड़ेगा. इसके बाद इन सभी दुकानों को डिसील किया जाएगा.