नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा, दिल्ली-एनसीआर के साथ ही पूरे भारत के विभिन्न राज्यों में लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाला मोहित गोयल वर्तमान में गौतमबुद्ध नगर के लक्सर जेल में बंद है. उसकी 7 करोड़ की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क किया है और उसकी अन्य संपंत्तियों को भी चिह्नित किया जा रहा है. वहीं, अब नोएडा की थाना सेक्टर 24 पुलिस मामले की जांच करते हुए उसे ज्यूडिशियल रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी है, क्योंकि न्यायालय ने उसे रिमांड पर लेने की याचिका मंजूर कर (Mohit Goyal judicial remand petition approved) ली है.
नोएडा पुलिस मोहित गोयल को रिमांड पर लेकर उसकी अन्य उन सब संपत्तियों की जांच करेगी, जो उसके द्वारा अवैध रूप से धन अर्जित कर बनाई गई है. उसके ऊपर देश के विभिन्न थानों में करीब 5 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.
दरअसल, जनपद शामली के रहने वाले मोहित गोयल ने रिंगिंग बेल्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी शुरू की थी और केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत मात्र 251 रुपए में स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा की थी. अभियुक्त मोहित गोयल ने भारत के विभिन्न हिस्सों में लोगों से अलग-अलग तरीकों से धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये की ठगी की है. इस संबंध में गोयल के खिलाफ अलग-अलग राज्यों (पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक) में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं.