दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जेवर का मोहम्मदपुर गुर्जर गांव बनेगा स्मार्ट विलेज, करोड़ों की लागत से लोगों को मिलेंगी सुविधाएं - Village Mohammadpur Gurjar

जेवर का मोहम्मदपुर गुर्जर गांव जल्द ही स्मार्ट विलेज की सूची में शामिल हो जाएगा. बीते दिन जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने स्मार्ट विलेज के कार्यों का शुभारंभ किया. ग्रामीणों को करोड़ों की लागत से सुविधाएं दी जाएंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 30, 2023, 1:03 PM IST

नई दिल्ली /ग्रेटर नोएडा: गुरु द्रोणाचार्य की पौराणिक एवं ऐतिहासिक नगरी कस्बा दनकौर के समीप स्थित ग्राम मोहम्मदपुर गुर्जर स्मार्ट विलेज बनेगा۔ गांव में साढ़े छह करोड़ रुपये की लागत से सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने स्मार्ट विलेज के कार्यों का शनिवार को शुभारंभ किया और जन चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं को सुना.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा में गांवों को स्मार्ट विलेज बनाया जा रहा है, ताकि गांव में रहने वाले लोगों को आधुनिक सुविधाएं मिल सकें. इन स्मार्ट विलेज में बारात घर, ड्रेनेज और सीवरेज जलापूर्ति सहित इंटरलॉकिंग टाइल्स के साथ विकास कार्य किए जाएंगे. गांवों के तालाबों का सौंदर्यीकरण कर जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण द्वारा भी ग्रेटर नोएडा के काफी गांवों को स्मार्ट विलेज बनाया जा रहा है और सुविधाएं विकसित की जा रही है.

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि जेवर विधानसभा आज देश में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में विकास को लेकर चर्चा में है. गुरु द्रोणाचार्य की नगरी कस्बा दनकौर के समीप स्थित मोहम्मदपुर गुर्जर गांव बहुत जल्द स्मार्ट विलेज की सूची में शामिल हो जाएगा. जिससे यहां के ग्रामवासियों को बारात घर, ड्रेनेज सीवरेज जलापूर्ति इंटरलॉकिंग टाइल्स के साथ अन्य निर्माण कार्यों की सुविधा मिलेगी.

इसके साथ ही गांव के तालाबों का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा. जिससे यहां के घटते जलस्तर को रोका जा सके. स्मार्ट विलेज में इनके साथ अन्य बहुत सी सुविधाएं ग्रामीणों को मिलेंगी. जेवर विधायक ने कहा कि ग्राम ननुआ का रामपुर में दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले लोक निर्माण विभाग के कासना से दनकौर संपर्क मार्ग के नवीनीकरण का कार्य का भी शुभारंभ किया गया है. 80 लाख रुपये की धनराशि से बनने वाले कासना से दनकौर संपर्क मार्ग से दर्जनों ग्रामों के यात्रियों को आने-जाने में सहूलियत मिलेगी. साथ ही छात्र-छात्राओं को भी इसका लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें:TMC सांसद का पीएम से सवाल, 'भाजपा के दरिदों से एथलीट बेटियों को क्यों नहीं बचाया जा सकता'

ABOUT THE AUTHOR

...view details