नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा मेंलगातार बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने साइबर क्राइम थानों का विस्तार करने की योजना बनाई है. जिसके तहत गौतम बुद्ध नगर जनपद में साइबर थानों को आधुनिक बनाने के उद्देश्य से अब एक नए स्थान पर थाने का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए यमुना प्राधिकरण से साइबर थाने द्वारा जमीन खरीदी गई है. आधुनिक साइबर थाना यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 20 क्षेत्र में बनेगा. जिसकी रजिस्ट्री साइबर थाने के ASP केके सरोज के नाम हुई है. जल्द ही थाने का निर्माण शुरू किया जाएगा. वर्तमान समय में साइबर क्राइम थाना नोएडा के सेक्टर-36 में नोएडा प्राधिकरण के भवन में चल रहा है. यह जानकारी साइबर थाने की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने दी है.
यमुना प्राधिकरण द्वारा आधुनिक साइबर थाना खोलने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के सेक्टर 20 में 3500 वर्ग मीटर की जमीन दी गई है. जमीन एक रुपये प्रति वर्ग मीटर से रजिस्ट्री 35 सो रुपये में हुई है, जिसका स्टाम्प शुल्क 350 रुपये लगा है. यमुना प्राधिकरण द्वारा दी गई जमीन की कीमत वर्तमान समय में करीब 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है. साइबर थाना पुलिस द्वारा आधुनिक थाना खोलने के उद्देश्य से इससे पूर्व जमीन की मांग को लेकर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण से मांग की गई थी, पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से जमीन न मिलने के बाद यमुना प्राधिकरण से साइबर थाने को जमीन दी है.