नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में स्नैंचिग करने वालों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला यहां के पॉश इलाके से रविवार को सामने आया. घटना में बाइक सवार युवक एक व्यक्ति से उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गया. उस वक्त व्यक्ति अपनी बच्ची के साथ जा रहा था. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है.
दरअसल, मामला गाजियाबाद के पॉश इलाके कौशांबी का है, जहां मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया. बताया जा रहा कि व्यक्ति और उसकी बेटी फादर्स डे सेलिब्रेट कर के आ रहे थे. इसी दौरान आरोपी ने वहां आकर व्यक्ति से मोबाइल फोन छीन लिया. पीड़ित कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर 2 का निवासी बताया जा रहा है. पीड़ित व्यक्ति ने स्नैचर के पीछे भागने की भी कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हुआ. मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है. इसका सीसीटीवी फुटेज सोमवार को वायरल हुआ.