दिल्ली/नोएडा: नोएडा थाना फेज वन पुलिस ने थाना क्षेत्र के वसुंधरा बॉर्डर के पास से एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर राहगीरों को अपना निशाना बनाते थे. उनके साथ मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार जाते थे. पकड़े गए आरोपी की पहचान दिल्ली के दल्लूपुरा निवासी राजू के रूप में हुई है.
नोएडा: एनसीआर में मोबाइल लूटने वाला आया पुलिस के हाथ - Mobile robber arrested
थाना फेज 1 नोएडा पुलिस ने रविवार को एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल लूट व चोरी की घटनाओं के वांछित आरोपी राज नारायण उर्फ राजू पुत्र को थाना क्षेत्र के वसुंधरा बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से लूट और चोरी के 2 मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
वह थाना फेज वन और थाना सेक्टर 20 में लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद से वांछित चल रहा था. पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने लूट और चोरी के मोबाइल भी बरामद किए हैं. जिसके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है. आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे के आधार पर उसे न्यायालय भेजा गया है और उसके अपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है.
ये भी पढे़ंः रोहिणी फायरिंग मामला: प्रॉपर्टी डीलर को निशाना बनाकर चलाई गोली का शिकार हुआ उसका दोस्त
थाना फेज 1 नोएडा पुलिस ने रविवार को एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल लूट व चोरी की घटनाओं के वांछित आरोपी राज नारायण उर्फ राजू पुत्र को थाना क्षेत्र के वसुंधरा बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से लूट और चोरी के 2 मोबाइल फोन बरामद किया गया है. आरोपी थाना फेज 1 में पूर्व से पंजीकृत मुकदमा की धारा 392 आईपीसी थाना सेक्टर 20 नोएडा व थाना फेज 1 नोएडा में वांछित है. बरामदगी के आधार पर मुकदमा में धारा 414 आईपीसी की वृद्धि की गई.
इस बारे में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि आरोपी राह चलते लोगों को अपना निशाना बनता है. वह शातिर किस्म का अपराधी है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर मोबाइल लूट व चोरी की घटनाएं करता है. लूट और चोरी किए गए मोबाइल फोन को कम दामों पर राह चलते लोगों को बेच कर अपनी जरूरतें पूरी करता है.