दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'मै भी हूं लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार, सातों सीटों पर जीतेगी बीजेपी' - political reaction

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव में खुद उम्मीदवार हैं. सातों सीटों पर जीत बीजेपी दर्ज करने वाली है.

'सातों सीटों पर बीजेपी की जीत'

By

Published : Mar 7, 2019, 4:33 AM IST

नई दिल्ली:आचार संहिता लगने से पहले अब हर पार्टी अपने द्वारा कराए गए कामों का श्रेय लेने की होड़ में अधूरे कामों का भी उद्घाटन करने लोगों के बीच पहुंच रही है. इसी कड़ी में बुधवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी बुराड़ी इलाके के झरना डेरी पर पहुंचे और उन्होंने अधूरे मलेरिया कमेटी की बिल्डिंग का उद्घाटन किया.

'सातों सीटों पर बीजेपी की जीत'
मनोज तिवारी ने कहा कि वह खुद भी आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार है. साथ ही उन्होंने दिल्ली में सातों सीटों पर बीजेपी की जीत को भी सुनिश्चित किया. वही उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो या ना हो बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ता.

'दिल्ली सरकार पर हमला'
काम को लेकर मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार को भी आड़े हाथों लिया और कहा की दिल्ली सरकार अपने विभाग के कामों की जिम्मेदारी नहीं ले रही. दिल्ली सरकार के भी कई गांव ऐसे हैं जिसका काम एमसीडी को करने पड़ रहा है. जिसमें मुख्य तौर पर साफ सफाई का काम है.

'बीजेपी को आगे बढ़ाएंगे'
लोकसभा चुनाव में 7 में जीते हुए सांसदों का चेहरा यही रहेगा या फिर उम्मीदवारों का चेहरा बदला जाएगा. इस सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि मैंने यह तो कबूल कर लिया है कि खुद लोकसभा चुनाव में दिल्ली के उम्मीदवार है. पिछले लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी बीजेपी को आगे बढ़ाएंगे और मजबूत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details