नई दिल्ली: मोती नगर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक शिवचरण गोयल के जरिए क्लस्टर क्षेत्र के 8/35 कीर्ति नगर में 'फोर्स संस्था' के सहयोग से पानी के पीने की पाइप लाइन का उद्घान नारियल अर्पण करके किया गया. जिसमें संस्था की क्षेत्र अध्यक्षा जसविंद्र कौर ने विधायक जी का माला व टिका लगाकर उनका स्वागत किया.
8 /35 क्लस्टर क्षेत्र में पीने के पाइप लाइन का उद्घाटन संस्था की तरफ से किए गए कई कार्य
वहीं विधायक गोयल ने सभी को संबोधित करते हुए कहां कि संस्था पहले भी क्षेत्र में कई तरह के कार्य जैसे साफ-सफाई, पीने का साफ पानी के कार्यक्रम करती रहती है. क्षेत्र में पानी के ट्यूबबेल, शौचालय, वाई-फाई, नालिया जैसे कार्य किए जा चुके हैं और आने वाले समय में भी कई तरह के विकास योजना दिल्ली सरकार की तरफ से होना बाकि है.
बता दें कि क्षेत्र में कुछ जगह पर पीने के पानी की व्यवस्था ना होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.जिसके बाद मामला विधायक के संज्ञान में आते ही उन्होंने जल बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दे कर इस कार्य को जल्द पूरा करने को कहां. पानी की पाइप लाइन बिछ जाने से क्षेत्र के हजारों परिवारों को पानी उपलब्ध हो सकेगा.
ये भी पढ़ें:-आदर्श नगर: एमसीडी कॉलोनी में पीने के पानी की पाइप लाइन बिछाना शुरू
वहीं कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने विधायक जी का आभार प्रकट किया. उद्घाटन में मोती नगर विधानसभा के अध्यक्ष अमरजीत सिंह सोढ़ी जी भी मौजूद रहे. इसी के साथ-साथ वार्ड 100 अध्यक्ष मुनीश ढींगरा व आम आदमी पार्टी के सभी कर्मठ कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.