नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के वसुंधरा एन्क्लेव इलाके स्थित धर्मशिला अस्पताल और खिचड़ीपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भी ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहा है. अस्पताल प्रशासन किसी तरीके से ऑक्सीजन की व्यवस्था कर मरीजों का इलाज कर रहा है. शनिवार शाम धर्मशिला अस्पताल और बहादुर शास्त्री अस्पताल मैं ऑक्सीजन की भारी कमी हो गई.
विधायक कुलदीप कुमार ने अस्पतालों के लिए की ऑक्सीजन की व्यवस्था
पूर्वी दिल्ली के धर्मशिला अस्पताल और लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के लिए कोंडली के विधायक कुलदीप कुमार ने ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करवाई. दोनों अस्पताल ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहा है.
सूचना मिलते ही कोंडली के विधायक कुलदीप कुमार मौके पर पहुंचे और किसी तरीके से दोनों अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करवाई. कुलदीप कुमार ने कहा कि राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी कमी है, लेकिन केंद्र सरकार दिल्ली को ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं करा रही है.
कुलदीप कुमार का कहना है कि आखिर केंद्र सरकार दिल्ली की जनता से किस बात का बदला ले रही है. कुलदीप कुमार का कहना है कि दोनों अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम तो किया गया है, लेकिन और भी ऑक्सीजन की जरूरत है.