नई दिल्ली:प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यति नरसिंहानंद सरस्वती के आपत्तिजनक वक्तव्य को लेकर ओखला के विधायक अमानतुल्लाह खान ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि संत ने जिस तरीके की कथित बातें इस वीडियो में इस्लाम को लेकर कही हैं, इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. उन्होंने पुलिस से नरसिंहानंद के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 153ए और 295ए के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.
प्रेस क्लब संसद मार्ग इलाके में आता है, इसलिए संसद मार्ग थाने में यह एफआईआर दर्ज की गई है. पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, ओखला विधानसभा के विधायक अमानतुल्लाह खान ने अपनी शिकायत में कहा है कि पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो उनके मोबाइल पर भी पहुंचा. उन्होंने घर पर यह वीडियो देखा, जिसमें डासना के देवी मंदिर के मुख्य पुजारी यती नरसिंहानंद सरस्वती कथित रूप से इस्लाम के बारे में आपत्तिजनक बातें कह रहे हैं.
पुलिस से FIR दर्ज करने की मांग