दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विधायक अमानतुल्ला ने की यति नरसिंहानंद के खिलाफ शिकायत, मामला दर्ज - Sant Narasimhanand complaint

विधायक अमानतुल्ला खान ने शनिवार को पुलिस को एक वायरल वीडियो में कही गई बातों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. विधायक का आरोप है कि दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यति नरसिंहानंद सरस्वती ने आपत्तिजनक वक्तव्य दिया था. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.

विधायक ने आरोप लगाया है कि यति ने जो बातें कही हैं वह उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाती हैं.
विधायक ने आरोप लगाया है कि यति ने जो बातें कही हैं वह उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाती हैं.

By

Published : Apr 3, 2021, 6:58 PM IST

Updated : Apr 3, 2021, 10:16 PM IST

नई दिल्ली:प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यति नरसिंहानंद सरस्वती के आपत्तिजनक वक्तव्य को लेकर ओखला के विधायक अमानतुल्लाह खान ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि संत ने जिस तरीके की कथित बातें इस वीडियो में इस्लाम को लेकर कही हैं, इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. उन्होंने पुलिस से नरसिंहानंद के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 153ए और 295ए के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.

वायरल वीडियो के बाद विधायक ने पुलिस को लिखित शिकायत की.

प्रेस क्लब संसद मार्ग इलाके में आता है, इसलिए संसद मार्ग थाने में यह एफआईआर दर्ज की गई है. पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, ओखला विधानसभा के विधायक अमानतुल्लाह खान ने अपनी शिकायत में कहा है कि पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो उनके मोबाइल पर भी पहुंचा. उन्होंने घर पर यह वीडियो देखा, जिसमें डासना के देवी मंदिर के मुख्य पुजारी यती नरसिंहानंद सरस्वती कथित रूप से इस्लाम के बारे में आपत्तिजनक बातें कह रहे हैं.

पुलिस से FIR दर्ज करने की मांग

सूत्रों के अनुसार, यह वीडियो नई दिल्ली स्थित प्रेस क्लब ऑफ इंडिया का बताया जा रहा है, जहां पर एक कार्यक्रम के दौरान संत यती नरसिंहानंद सरस्वती बोल रहे हैं. विधायक ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि यति ने जो बातें कही हैं वह उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाती है. इसलिए तुरंत उनके खिलाफ FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए. उनका कहना है कि वह कानून पर पूरी तरीके से भरोसा रखते हैं और उन्हें उम्मीद है कि दिल्ली पुलिस इस वीडियो को लेकर उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेगी.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में हर साल सड़क दुर्घटनाओं में हो रही वृद्धि, कौन है जिम्मेदार?

कौन हैं यति नरसिंहानंद सरस्वती

हाल ही में डासना के मंदिर में एक नाबालिग को पानी पीने पर पीटा गया था. इसे लेकर काफी विवाद हुआ था. यति उसी मंदिर के मुख्य पुजारी हैं और उन्होंने बच्चे की पिटाई को सही ठहराया था. फिलहाल इस वीडियो को लेकर पुलिस जांच कर रही है.

Last Updated : Apr 3, 2021, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details