नई दिल्ली: गोंडा के विधायक अजय महावर लगातार अपनी जनता की सेवा के लिए प्रयासरत हैं. महावर लगातार स्थानीय लोगों के लिए काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क खजुरी पुस्ता रोड पर बंद किया जा रहे करतार नगर कट के काम को घोंडा विधानसभा के बीजेपी विधायक अजय महावर ने रुकवा दिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर विधायक अजय महावर खुद मौके पर पहुंचे और डिवाइडर के निर्माण कार्य को बन्द करवाया. इसके बाद उन्होंने सूर्यवंशी समाज के लिए उनकी जर्जर चौपाल का नवीनीकरण किया. महावर ने 39 लाख की लागत लगाकर इसका नवीनीकरण कराया.
मौके पर पहुंच कर लोगों की परेशानी की खत्मःपुस्ता रोड पर दिल्ली सहारनपुर एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य चल रहा है. इसे देखते हुए छोटे-छोटे कट को बंद किया जा रहा है. इसी क्रम में करतार नगर कट को भी बंद किया गया. कट को बंद करने से स्थानीय लोग भड़क उठे और उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत विधायक अजय महावर से की. विधायक मौके पर पहुंचे और उन्होंने काम को रुकवा दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि करतार नगर कट महत्वपूर्ण है. यहां से हजारों लोगों का रोजाना आना जाना होता है.
शास्त्री पार्क से खजूरी खास की तरफ जा रही इस पुस्ता रोड पर काफी तादाद में कट है, जिसकी वजह से इस सड़क पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. आए दिन दुर्घटना होते रहते हैं. इन्हीं समस्याओं को देखते हुए सड़क के ज्यादातर कट को बंद किया जा रहा है. इससे लोगों को राहत मिलेगी और आवागमन सही तरीके से चल पाएगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कट को बंद करने से लोगों को परेशानी होगी. उन्हें दूर से यूटर्न लेना पड़ेगा, जिससे इस सड़क पर आने-जाने में परेशानी होगी और जाम से जूझना पड़ेगा.