नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में एक युवक ने सलारपुर कॉलोनी में मिजोरम की रहने वाली युवती से दुष्कर्म का प्रयास किया है. युवती के शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गया है. इस संबंध में पीड़िता ने थाना सेक्टर 39 पर युवक के खिलाफ शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया है. युवती ने पुलिस को बताया कि वह मिजोरम की रहने वाली है और चकमा जाति की है. फिलहाल वह सलारपुर कॉलोनी में रहती है. युवती द्वारा शिकायत दर्ज किए जाने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
दरअसल, नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में रहने वाली युवती का आरोप है कि संतोष बाबू शाह नाम का व्यक्ति 8 फरवरी को उसके घर में घुस गया था. इस दौरान उसने युवती के साथ अश्लील हरकत की और दुष्कर्म करने का प्रयास किया. इस पर जब पीड़िता ने शोर मचाना शुरू किया तो आरोपी मौके से फरार हो गया. इसके बाद पीड़िता ने तुरंत आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. वहीं, घटना के बाद से ही आरोपी संतोष बाबू फरार है.